24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों के स्टॉक्स के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ला सकती है सरकार

अगले वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों के स्टाॅक्स के लिए सरकार ला सकती है ETF फिलहाल भारत में है दो र्इटीएफ- CPSE ETF व Bharat-22 ETF अगले वित्त वर्ष में विनिवेश से 90 हजार कराेड़ रुपए जुटाने का है लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 80 हजार के लक्ष्य में से 55,553 करोड़ रुपए जुटा चुकी है सरकार र्इटीएफ से बैंकिंग स्टाॅक्स में निवेशकों का भरोसा बढ़ने की उम्मीद में सरकार

2 min read
Google source verification
Banks

अगले वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों के स्टॉक्स के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ला सकती है सरकार

नर्इ दिल्ली।वित्त मंत्रालय अगले वित्त वर्ष में पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड लाने पर विचार कर रही है। इस सबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, "हम पीएसयू बैंकों का र्इटीएफ लाने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए हम संभावित स्टाॅक्स के प्राइस मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं ताकि इंडेक्स तैयार किया जा सके।"

यह भी पढ़ें -बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़े घोटाले के बाद PNB ने पकड़ी रफ्तार, वित्त वर्ष 2020 में हो सकता है सालाना मुनाफा

वर्तमान में है दो र्इटीएफ

बैंकों का यह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड पहले से ही दो र्इटीएफ के अतिरिक्त होगा। आपको बता दें कि वर्तमान में जो दो र्इटीएफ वो CPSE-ETF व Bharat-22 है। इन दोनों र्इटीएफ को सरकार द्वारा लाॅन्च करने के बाद निवेशकों के बीच बड़े स्तर पर इनमें मांग देखने को मिली है। साल 2017 के बाद से सरकार ने भारत-22 र्इटीएफ के जरिए 32,900 करोड़ रुपए जुटाने में सफल रही है। वहीं साल 2014 के बाद CPSE-ETF के माध्यम से सरकार 28,500 करोड़ रुपए जुटा चुकी है।

यह भी पढ़ें -वेदांता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, अब तमिलनाडु में नहीं खुलेगा स्टरलाइट काॅपर प्लांट

निवेशकों का भरोसा लाने में मिलेगी कामयाबी

अधिकारी ने यह भी कहा कि र्इटीएफ के जरिए बैंकिंग स्टाॅक्स में निवेशकों का भरोसा वापस लाने में भी कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा, "मौजूदा समय में निवेशक व्यक्तिगत रूप से बैंकिंग स्टाॅक्स के प्रति आकर्षक भले ही न हो लेकिन र्इटीएफ से निवेशकों की मांग में तेजी आ सकती है।" सभी 20 पब्लिक सेक्टर बैंकों में सरकार के पास भारतीय स्टेट बैंक (एसबीअार्इ) में 58.53 फीसदी, पंजाब नेशनल बैंक में 70.22 फीसदी, कैनरा बैंक में 70.62 फीसदी, आेरिएंटल बैंक आॅफ काॅमर्स में 77.23 फीसदी आैर बैंक आॅफ इंडिया में 83.09 फीसदी का स्टेक है।

यह भी पढ़ें-भारतीय रुपया: पहले बना एशिया का बेस्ट परफॉर्मिंग करंसी, अब तेजी से बढ़ रहा धरातल की ओर

अगले वित्त वर्ष में 90 हजार करोड़ रुपए का विनिवेश का लक्ष्य

इसके अतिरिक्त सरकार बैंक आॅफ बड़ौदा में 63.74 फीसदी, बैंक आॅफ महाराष्ट्र में 87.01 फीसदी आैर यनूनियन बैंक आॅफ इंडिया में 67.43 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है। गौरतलब है कि सरकार ने अगले वित्त वर्ष यानी 2019-20 के लिए विनिवेश लक्ष्य को 90 हजार करोड़ रुपए रखा है। चालू वित्त वर्ष में ही सरकार ने 80 हजार करोड़ रुपए विनिवेश लक्ष्य रखा था जिसमें 53,558 करोड़ रुपए अब तक जुटाया जा चुका है। सरकार ने यह रकम सीपीएसर्इ स्टेक सेल व शेयर बायबैक के माध्यम से जुटाया है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।