scriptकिसानों के खाते में पहुंचे 9000 करोड़ रूपए, जानें PM Fasal Bima Yojana के लिए आपको क्या करना होगा | GOVT RELEASED 9000 CR RS FOR PM Fasal Bima Yojana KNOW HOW TO CLAIM | Patrika News

किसानों के खाते में पहुंचे 9000 करोड़ रूपए, जानें PM Fasal Bima Yojana के लिए आपको क्या करना होगा

Published: Jun 13, 2020 07:08:29 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

PM FASAL BIMA YOJANA के तहत खातों में आए 9000 करोड़ रूपए
लेट जानकारी देने पर नहीं मिलता क्लेम
3 दिन के अंदर जानकारी देना है ज़रूरी

PM FASAL BIMA YOJANA

PM FASAL BIMA YOJANA

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ( UNION GOVT ) की तरफ से चलाई जा रही Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत पूरे देश से लगभग 14000 करोड़ रूपए के दावे किये गए हैं। जिनमें से 9000 करोड़ रूपए की राशि अब तक लोगों के खाते में भेजी जा चुकी है। अगर आप भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत अपनी खराब फसल का बीमा कराना चाहते हैं, तो खरीफ फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है। यानि आपको 31 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेसन प्रोसेस पूरा करना होगा। सरकार ने अब सकीम को स्वैच्छिक कर दिया है। यानि जो किसान बैंक में जाकर फसल बीमा कराने के लिए आवेदन करेगा उसी का बीमा प्रीमियम काटा जाएगा।

कोरोना की वजह से बदली जाएगी Salary Slip, खत्म होंगी कई सुविधाएं

जिसका मतलब ये है कि अब आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड ( KISAN CREDIT CARD ) होने भर से फसल बीमा ( CROP INSURANCE ) का हकदार नहीं माना जाएगा । बल्कि आपको अलग से जाकर इसके लिए अप्लाई करना पड़ेगा।

लाभ पाने के लिए देनी होगी जानकारी- अभी भी देखा जाता है कि बीमा प्रीमियम देने के बावजूद कई किसानों को फसल बीमा नहीं मिल पाता । इसकी सबसे बड़ी वजह है लेट लतीफ। किसान फसल खराब होने के बावजूद बैंक को इस बात की खबर नहीं देते हकि उनकी फसल खराब हो चुकी है । ऐसे में बीमा का क्लेम नहीं मिल पाता है।

सरकारी फरमान, Butter नहीं 18 फीसदी GST के साथ खाना होगा पराठा

समय पर जानकारी देना है ज़रूरी- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कंपनी को फसल को नुकसान की खबर 72 घंटों के अंदर मिलनी जरूरी होती है। ऐसा न करने की सूरत में पीड़ित किसान को बीमा कंपनी से क्लेम लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। फसल कटाई के बाद 14 दिन तक खेत में पड़ी फसल को अगर बेमौसम बारिश या ओले गिरने से नुकसान पहुंचता है तो भी इसकी सूचना 3 दिनों के अंदर देनी होती है नहीं तो आप इंश्योरेंस क्लेम के हकदार नहीं मानें जाएंगे।

कैसे करें अप्लाई- पीएम फसल बीमा योजना के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं। https://pmfby.gov.in/ लिंक पर जाकर आप फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक जाकर भी अपना फार्म भर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो