
मोदी सरकार दे रही है मेडिकल स्टोर खाेलने का मौका, होगी हर महीने 20-25 हजार रुपए की कमार्इ
नर्इ दिल्ली। अगर आप रोजगार के लिये परेशान है ? तो मोदी सरकार आपके लिये लेकर आई है एक शनदार मौका जिसके चलते हर महीने आप कम से कम 25-30 हजार कमा सकते है । वो भी अपना खुद का करोबार शुरू करके । दरसल मोदी सरकार ने जनऔषधि केंद्र की सफलता को देखते हुए अब 1500 नए जनऔषधि केंद्र मन बनाया है। यह केंद्र मार्च 2019 तक खोले जाएंगे। इसके जरिए आप 20-25 हजार रुपए महीने तक इनकम कर सकते हैं। केंद्र सरकार पिछले साल करीब 3500 जनऔषधि केंद्र खोल चुकी है। सरकार का मकसद है कि देश के हर इलाके में लोगों को मार्केट रेट से 80-85 फीसदी तक सस्ती दवा उपलब्ध हो। मिनिस्टर ऑफ स्टेट केमिकल एंड फर्टिलाइजर मनसुख लाल मंडाविया के अनुसार जनऔषधि केंद्र की संख्या इस साल देशभर में बढ़कर 5000 से ज्यादा की जाएगी।
ये होंगे फायदे
सरकार ने पहले जनऔषधि केंद्र खोलने पर 2.5 लाख रुपए की सरकारी सहायता देने का ऐलान किया था, लेकिन लोगों को यह मदद अभी तक नहीं मिल पा रही है। सरकार ने अब यह तय किया है कि दवा बेचने पर मिलने वाले 20 फीसदी कमिशन के अलावा अलग से 10 फीसदी इंसेंटिव दिया जाए। इसके लिए अब देशभर में पीओएस मशीन बांटे जाएंगे। इसके जरिए हर महीने बैंक अकाउंट में इंसेंटिव भेजा जाएगा। सरकार की योजना है कि इंसेंटिव तब तक दिया जाएगा, जब तक कि 2.5 लाख रुपए पूरे न हो जाएं। दवा की दुकान खोलने में भी तकरीबन 2.5 लाख रुपए ही खर्च होता है, ऐसे में यह पूरा खर्च सरकार खुद वहन करेगी। यह इंसेंटिव 10 हजार रुपए अधिकतम मंथली बेसिस पर दिया जाएगा।
ये लोग खोल सकते हैं मेडिकल स्टोर
- जनऔषधि सेंटर एवं मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सरकार ने 3 कैटेगरी बनाई है।
- पहली कैटेगरी में कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, डॉक्टर, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर स्टोर खोल पाएगा।
- दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप को स्टोर खोलने का मौका मिलेगा।
- वहीं तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकारों द्वारा नॉमिनेट की गई एजेंसी होगी।
- दुकान खोलने के लिए 120 वर्गफुट एरिया में दुकान होनी जरूरी है।
- सेंटर खोलने वालों को सरकार की ओर से 650 से ज्यादा दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
हर महीने 30 हजार रुपए तक की कमार्इ
- आप अपने सेंटर के जरिए महीने में जितनी दवाएं सेल करेंगे, उन दवाओं का 20 फीसदी आपको कमिशन के रूप में मिल जाएगा।
- अगर महीने में 1 लाख रुपए की भी सेल होती है तो महीने 20 हजार रुपए कमिशन मिल जाएगा।
- ट्रेड मार्जिन के अलावा सरकार मंथली सेल पर 10 फीसदी इंसेंटिव देगी, जो आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा। 1 लाख रुपए तक की सेल पर यह इंसेंटिव 10 हजार तक हो सकता है।
- इस तरह से दुकानदार को ट्रेड मार्जिन के अलावा इंसेटिव के रूप में डबल मुनाफा होगा। यानी अगर वह एक महीने में 1 लाख रुपए तक की भी दवा सेल करता है तो उसे मंथली 30 हजार रुपए तक इनकम होगी।
इन डाॅक्युमेंट्स की है जरुरत
- स्टोर खोलने के लिए आपके पास रिटेल ड्रग सेल करने का लाइसेंस जन औषधि स्टोर के नाम से होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की जरूरत होगी।
- संस्थान, एनजीओ, हॉस्पिटल, चैरिटेबल संस्था को आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पंजीयन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
-जो व्यक्ति या एजेंसी स्टोरी खोलना चाहता है, वह https://janaushadhi.gov.in/ पर जाकर फाॅर्म डाउनलोड कर सकता है।
- एप्लीकेशन को ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया (BPPI) के जनरल मैनेजर(A&F)के नाम से भेजना होगा।
Updated on:
30 Jun 2018 09:26 am
Published on:
29 Jun 2018 01:40 pm

बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
