
मोदी सरकार की इस योजना में करें मदद, आपके पास 5 करोड़ रुपए के मालिक बनने का है मौका
नई दिल्ली। आज के दौर में पैसा किसे नहीं पसंद है। हर कोई कम से कम समय में करोड़पति बनना चाहता है। आप भी बन सकते हैं, वो भी कुछ ही महीनों में। साल 2014 लोकसभा के दौरान चुनावी रैलियों में आपने नरेन्द्र मोदी के 15 लाख आपके खाते में जमा कराने का जुमला तो आपको याद ही होगा। ठीक चार साल बाद भी मोदी सरकार आपके खाते में 15 लाख रुपए तो नहीं जमा करा पाई लेकिन आपको पांच करोड़ रुपए कमाने का मौका जरूर दे रही है। दरअसल टैक्स चोरों और कालेधन रखने वालों के खिलाफ मोदी सरकार की मदद कर आप करोड़पति बन सकते हैं।
सीबीडीटी की मदद कर कमा सकते हैं पांच करोड़ रुपए
मसला ये है कि, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी ने हाल ही में अपने इनामी राशि में बढ़ोतरी कर इसे पांच करोड़ रुपए कर दिया है। लेकिन इसे पाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। आपको सीबीडीटी को किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी देनी होगी जो सरकार को टैक्स नहीं चुकाता और अपने पास कालाधन जमा करता है। लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान देना होगा कि कहीं आप पैसे कमाने के चक्कर में झूठी जानकारी ने दे बैठें। ऐसे में आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। झूठी जानकारी देने के मामले में सरकार आपके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर सकती है।
इस नियमों के तहत कर सकते हैं कमार्इ
आपको याद दिला दें कि पिछले माह ही सरकार ने इनकम टैक्स इन्फाॅरमेंट पुरस्कार योजना 2018 की घोषणा की थी। सरकार के इस योजना के मुताबिक, कालाधन अधिनियम 2015 और कर आरोपण अधिनियम 2015 के तहत यदि कोई व्यक्ति दूसरे के अघोषित आय और संपत्ति की जानकारी देता है तो सरकार उस जानकारी देने वाले व्यक्ति को इनाम देगी। वहीं बेनामी लेनदेन सूचना पुरस्कार योजना 2018 के तहत भी बेनामी संपत्तियों की जानकारी देने वाले व्यक्ति के लिए इनाम की व्यवस्था है। इसके तहत आपको एक करोड़ रुपए तक की रकम दी जा सकती है।
ध्यान रखें ये जरूरी बात
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको एक बात का विशेष ध्यान देना होगा कि आपके द्वारा दी गई जानकारी विश्वसनीय हो। आपको जानकारी के साथ वैध दस्तावेज भी देने होंगे ताकि आप जिस व्यक्ति पर टैक्स चोरी का आरोप लगा रहे हैं, उसके खिलाफ टैक्स चोरी का मामला साबित किया जा सके। इसके लिए आप आयकर महानिदेशक से संपर्क कर सकते हैं। सीबीडीटी ने आपके द्वारा दिए जा सकने वाले जानकारियों के आधार पर ही इनाम देने के लिए अलग-अलग स्लैब तैयार किए हैं। आपको इनाम के तौर पर कितनी रकम मिलेगी ये बात आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारी पर निर्भर करता है। आपको बता दें कि इनाम की ये राशि दो चरणों में दी जाएगी। इसका पहला चरण अंतरिम और दूसर चरण अंतिम होगी।
50 लाख से 5 करोड़ तक कमाने का है मौका
यदि आप कालाधन अधिनियम 2015 के तहत अघोषित विदेशी आय या संपत्ति की जानकारी देते हैं तो आपको अंतरिम रकम 50 लाख रुपए की मिलेगी। जबकि अंतिम राशि पांच करोड़ रुपए की होगी। वहीं कर अधिनियम 2015 के तहत अघोषित आय या संपत्ति की जानकारी देने पर आपको पांच लाख रुपए अंतरिम राशि और 50 लाख रुपए का अंतिम पुरस्कार मिलेगा। अंतिम राशि आपको अंतरिम राशि मिलने के चार माह के अंदर ही मिलेगी।
Published on:
23 May 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
