scriptKisan Credit Card Scheme: ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, 4% ब्याज दर पर मिलेगा Loan | how to apply for Kisan Credit Card Scheme get loan on 4 per interest | Patrika News

Kisan Credit Card Scheme: ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, 4% ब्याज दर पर मिलेगा Loan

locationनई दिल्लीPublished: Aug 22, 2020 02:16:56 pm

Submitted by:

Naveen

-Kisan Credit Card Scheme: मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) के लिए प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है। -इससे पीएम किसान योजना ( PM Kisan Scheme ) के करोड़ों लाभार्थियों को फायदा होने वाला है।-बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड से बेहद सस्ती दर पर लोन ( Loan on Low Interest ) लिया जा सकता है। -सरकार ने करीब 2.5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड देने का फैसला किया है।

how to apply for Kisan Credit Card Scheme get loan on 4 per interest

Kisan Credit Card Scheme: ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, 4% ब्याज दर पर मिलेगा Loan

नई दिल्ली।
Kisan Credit Card Scheme: मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) के लिए प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है। इससे पीएम किसान योजना ( PM Kisan Scheme ) के करोड़ों लाभार्थियों को फायदा होने वाला है। बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड से बेहद सस्ती दर पर लोन ( Loan on Low Interest ) लिया जा सकता है। सरकार ने करीब 2.5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड देने का फैसला किया है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने आर्थिक पैकेज के तहत इसका ऐलान किया था। केंद्र सरकार इस वर्ष 2 लाख करोड़ रुपये का सस्ता कर्ज किसानों को देगी।

Post Office की छोटी बचत योजनाओं में आपको मिलेगा गारंटीड रिटर्न, जानें फायदे

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
करीब 2.5 लाखों किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए फायदा पहुंचेगा। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को सस्ती दर पर कर्ज मुहैया करवाया जाता है। वैसे तो 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इस कार्ड के जरिए 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। वहीं, किसान इस लोन को समय पर लौटा देता है तो उसे 3 फीसदी की और छूट मिल जाती है। यानी कि किसान को सिर्फ 4 फीसदी की दर से ब्याजा चुकाना पड़ता है। अलग-अलग बैंक और एनबीएफसी किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवा रहे हैं।

31 अगस्त तक जमा करना होगा लोन
हालांकि, जिन किसानों ने केसीसी (KCC) के तहत कर्ज लिया है, उन्हें 31 अगस्त तक अपने लोन का भुगतान करना होगा। अगर किसान 31 अगस्त तक लोन का पूरा भुगतान करते हैं, तो उन्हें 4 फीसदी ब्याज देना होगा। अन्यथा इस पर सामान्य 7 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा।

PAN Card के लिए घर बैठे करें Apply, 10 मिनट में बनकर तैयार होगा आपका पैन नंबर

कैसे करें आवेदन ( Apply for Kisan Credit Card )
–किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां आपको Credit Cards List में से Kisan Credit Card का ऑप्शन चुनना होगा।
–यहां Apply पर क्लिक करें। इसके बाद Online application page ओपन होगा। यहां मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें।
–Submit पर क्लिक करें– Application reference number नोट करें
–बैंक की तरफ से योग्य पाने जाने पर आपसे संपर्क किया जाएगा
–इसके बाद आपको दस्तावेज सौंपने होंगे
–बैंक वेरिफिकेशन के बाद कार्ड पते पर भेज दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो