16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें, PPF Account का बैलेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे करें चेक?

-Check PPF Account Balance: पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में निवेशकों के लिए निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।-इसमें एक निर्धारित दर से आपके जमा पर रिटर्न मिलता है। खास बात है कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहता। -वहीं, जो रिटर्न मिलता है उस पर भी टैक्स की छूट मिलती है। इसलिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Investement in PPF ) में निवेश करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Jul 16, 2020

how To Check PPF Account Balance Online And Offline? know process

जानें, PPF Account का बैलेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे करें चेक?

नई दिल्ली।
Check PPF Account Balance: पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में निवेशकों के लिए निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें एक निर्धारित दर से आपके जमा पर रिटर्न मिलता है। खास बात है कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहता। वहीं, जो रिटर्न मिलता है उस पर भी टैक्स की छूट मिलती है। इसलिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Investement in PPF ) में निवेश करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। लेकिन, निवेश के बाद आपको यह जानना भी जरूरी होता है कि अब तक अकाउंट में कितना बैलेंस हो गया है। हालांकि, इसके लिए आपको किसी स्टेमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एक क्लिक में PPF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Post Office Schemes: जानें, SSY, NSC, PPF, SCSS और Fixed Deposit की Latest ब्याज दर?

ऑनलाइन बैंकिंग ( Online Banking ) जरूरी
बता दें कि कोई निवेशक PPF में एक फिस्कल ईयर में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है। आपका बैंक अकाउंट बैंक में है या पोस्ट ऑफिस में आप उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से चेक कर सकते हैं। आपको बैलेंस जानने के लिए 24 घंटे सुविधा मिलती है। इसके लिए आपको सेविंग अकाउंट को भी PPF अकाउंट से लिंक कर देना चाहिए। सबसे जरूरी है कि आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए। इसके बाद आप आसानी से PPF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग से आपको कई और भी सुविधाएं मिलती हैं। आप PPF अकाउंट में पैसों का ट्रांसफर कर सकते हैं। आप अपने PPF अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

सावधान! क्या Bank से आया कॉल असली है या फ्रॉड? इन तरीकों से कर सकते हैं पता

जानें, कैसे करें बैलेंस चेक
जब आप PPF अकाउंट खुलवाते है तो आपको एक पासबुक मिलती है। इस पासबुक में आपका PPF अकाउंट नंबर, बैलेंस, बैंक ब्रांच की पूरी डिटेल, ट्रांसफर डिटेल सारी जानकारी रहती है। इसे बैंक या पोस्ट ऑफिस से अपडेट कराया जा सकता है। जब आप पासबुक अपडेट कराते हैं तो आपको कितनी ब्याज मिली। इसकी भी जानकारी रहती है। कुछ बैंकों के पास kiosks होते हैं। यह एक प्रकार की मशीन है। इसमें आप कभी भी जाएं और अपनी पासबुक अपडेट करा लें।