
नई दिल्ली। भारत में टैक्स की चोरी ( tax fraud ) करना एक आम बात है। आज के समय में देश में कई ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जो टैक्स का भुगतान ( Tax pay ) नहीं करती है, जिसके कारण सरकार का टैक्स कलेक्शन ( tax collection ) कम हो जाता है। सरकार हमेशा अपने टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपनाती रहती है। हाल ही में रेवेन्यु सेक्रेटरी अजय भूषण पांडे ( ajay bhushan pandey ) ने कहा कि आयकर विभाग को टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए आंकड़ों के विश्लेषण की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
चालू वित्त वर्ष में पूरा करेंगे लक्ष्य
एक आयोजन में अजय भूषण पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हम चालू वित्त वर्ष के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के लक्ष्य हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही टैक्स चोरी पर भी लगाम लगाने के लिए काम करेंगे। वर्ष 2019-20 में डायरेक्ट टैक्सेज से 13.35 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है, जिसमें से कि सरकार ने 7.66 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट टैक्स और 5.69 लाख करोड़ रुपये व्यक्तिगत आयकर से मिलने का अनुमान है।
2018-19 में हुआ 12 लाख करोड़ का कलेक्शन
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 में संशोधित अनुमानों के अनुसार 12 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन हुआ था। इसमें 6.71 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट टैक्स और 5.29 लाख करोड़ रुपये व्यक्तिगत आयकर से प्राप्त हुआ। पांडे ने कहा कि पिछले पांच से छह साल में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में दोहरे अंक की वृद्धि देखी गई है, जो सराहनीय कदम है। मुझे पूरा विश्वास है कि विभाग चालू वित्त वर्ष के लिए बजट में रखे गए लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।
देश में खत्म होगी टैक्स चोरी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए हम कई बड़े कदम उठाएंगे और इनकम टैक्स विभाग अभ से आंकड़ों का विश्लेषण करके टैक्स कलेक्शन को बढ़ाएगा। वहीं, जोखिम का स्वरूप तय करने और जोखिम आकलन का उपयोग भी किया जाएगा। आज हम नोटिस के डर को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अब जांच-पड़ताल के लक्ष्य को एकाएक किए जाने वाले आकलन और सत्यापन के जरिए पूरा किया जाएगा।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
25 Jul 2019 11:17 am
Published on:
25 Jul 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
