
ICICI Bank Offers Rs 1 Crore Instant Approved Education Loan
नई दिल्ली। कोरोना काल में देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) पहला ऐसा बैंक बन गया है तो तुरंत एक करोड़ रुपए का ऐजुकेशन लोन दे रहा है। बैंक ने इसे इंस्टैंट अप्रूव्ड एजुकेशन लोन ( Instant Approved Education Loan ) का नाम दिया है। कस्टमर अपने, बच्चों के लिए, भाई बहन के लिए और बाकी परिवार के किसी भी सदस्य के लिए लोन ले सकते हैं। इस लोन से आप देश और दुनिया के किसी भी कोने में पढ़ाई कर सकते हैं। बैैंक की ओर से से कहा गया है कि यह सर्विस बिल्कुल नई है। प्री अप्रूव्ड कस्टमर ऑनलाइन प्रोसेस के तहत डिपोजिट के आधार पर लोन का फायदा ले सकते हैं। ।
जारी हो जाएगा ऑनलाइन लेट सैंक्शन
इंसटैंट एजुकेशन लोन की सुविधा के तहत बैंक कस्टमर्स ऑनलाइन सैंक्शन लेटर जारी कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए पहले 2-4 दिन लग जाते थे। इस सर्विस के बाद के बाद अब कस्टमर्स को बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे आराम से कुछ ही मिनटों में काम पूरा हो जाएगा।
क्या कहता है बैंक
इस सर्विस के बारे में बैंक के अधिकारी सुदिप्ता रॉय के अनुसार बैंक कस्टमर को उनके डिपॉजिट के बेस पर इस सर्विस को दिया जाएगा। इस सर्विस का यह बेनिफिट होगा कि स्टूडेंट्स को किसी भी इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी में ऐप्लिकेशन को लेकर सोचना नहीं होगा। लोन की इस सर्विस से लाखों स्टूडेंट्स को फायदा होगा जो दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर करियर बनाना चाहते हैं। वहीं पेरेंट्स को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं नहीं तोडऩी पड़ेगी।
Updated on:
22 Jun 2020 07:34 pm
Published on:
22 Jun 2020 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
