
पीएम मोदी का देशवासियों को नया तोहफा, बैंकिंग सेवाआें के लिए इस दिन से खुलेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
नर्इ दिल्ली। बहुत जल्द ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आर्इपीपीबी) की शुरुआत होने वाली है। इसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी करेंगे। हर जिले में कम से कम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक्स की एक शाखा होगी। इसके साथ ही देश के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी इसके जरिए वित्तीय सेवाआें का लाभ मिलेगा। इस मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिककारी के अनुसार, इसकी शुरुआत पीएम मोदी एक सितंबर को करेंगे। बता दें इसे 21 अगस्त को ही शुरु किया जाना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था। जिसके वजह से इसकी शुरुआत नहीं किया गया।
1.55 लाख डाकघरों पर मिलेगी बैंकिंग सुविधा
इस नर्इ योजना से देश के करीब 1.55 लाख डाकघरों तक इसका फायदा सीधे तौर पर पहुंचाया जाएगा। इन डाकघरों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंकिंग आैर वित्तीय सेवाआें का लाभ दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि इस साल के अंत तक 1.55 लाख डाकघरों को अार्इपीपीबी सेवाआें से जोड़ा जाएगा। इस सेवा की शुरुआत होने के बाद से ही ग्रामीण स्तर तक पहुंच रखने वाला सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क को खड़ा किया जा सकेगा।
सीधे दरवाजे तक उपलब्ध होगी बैंकिंग सेवाएं
इसके पहले आर्इपीपीबी के सीर्इआे सुरेश सेठी ने जानकारी दी थी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 650 शाखाआें को खोला जाएगा। वहीं इसके आलाव कुल 3,250 डाकघरों के जरिए लोगों को बैंक की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। सबसे खास बात ये है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के इन डाकघरों में 11 हजार से भी अधिक पोस्टमैन सीधे आपके दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएें उपलब्ध कराएंगे। आईपीपीबी को 17 करोड़ पोस्टल सेविंग्स बैंक खातों को अपने साथ जोड़ने की अनुमति दी गई है। आईपीपीबी के काम शुरू करने के बाद ग्रामीण इलाकों में लोगों को डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की सुविधा मिलने लगेगी। वह किसी भी बैंक खाते में धन हस्तांतरित कर सकेंगे। यह काम वह मोबाइल एप अथवा डाकघर में जाकर कर सकेंगे।
Published on:
22 Aug 2018 09:11 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
