16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI RD: 1000 रुपये से कैसे बनेंगे 1.50 लाख रुपये? इस स्कीम में शुरू करें निवेश

-SBI RD Scheme: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI Saving Account ) में आप सेविंग अकाउंट के साथ कई अन्य योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। -एसबीआई आरडी भी एक शानदार स्कीम है, जहां आप कम निवेश पर अच्छा पैसा जोड़ सकते हैं। जैसा कि लगातार ब्याज दरों में कटौती हो रही है-एसबीआई की आरडी आप 1000 रुपये का निवेश कर करीब 1.59 लाख रुपये पा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Sep 30, 2020

investment plans sbi rd scheme latest interest rates 2020

SBI RD: 1000 रुपये से कैसे बनेंगे 1.50 लाख रुपये? इस स्कीम में शुरू करें निवेश

नई दिल्ली।
SBI RD Scheme: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI Saving Account ) में आप सेविंग अकाउंट के साथ कई अन्य योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई आरडी भी एक शानदार स्कीम है, जहां आप कम निवेश पर अच्छा पैसा जोड़ सकते हैं। जैसा कि लगातार ब्याज दरों में कटौती हो रही है। ऐसे में अगर अभी से निवेश शुरू कर दिया जाए तो आज की तारीख में तय हुआ ब्याज ( SBI RD Interest Rates 2020 ) मिलता रहेगा। एसबीआई की आरडी आप 1000 रुपये का निवेश कर करीब 1.59 लाख रुपये पा सकते हैं। आइये जानते हैं कि एसबीआई आरडी की ब्याज दरें।

Small Savings Schemes पर घट सकती हैं ब्याज दरें, PPF या सुकन्या समृद्धि में कर रखा है निवेश तो जानें ये जरूरी बातें

कितना मिलेगा ब्याज?
एसबीआई 1 साल से लेकर 10 तक की आरडी की सुविधा देता है। फिलहाल एसबीआई एक साल से लेकर 2 साल तक की आरडी पर पर 5.10 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, 3 साल से 5 साल तक की आरडी पर 5.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 5 साल से लेकर 10 तक की आरडी पर आपको 5.40 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा फायदा
एसबीआई आरडी पर वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिलता है। जिसके तहत साल से लेकर 2 साल की आरडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 5.60 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वहीं, बैंक 3 से 5 साल की आरडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 5.80 फीसदी ब्याज मिलेगा। 5 साल से लेकर 10 साल तक की आरडी पर बैंक 6.20 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

कैसे मिलेंगे डेढ़ लाख रुपये?
एसबीआई आरडी में आपको हर महीने 1000 रुपये का निवेश करना होगा। इस निवेश को 10 साल तक चलाएं। इस पर मिलने वाली ब्याज दर 5.40 के हिसाब से 10 साल बाद 1.59 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

LIC की इस स्कीम में रोजाना 80 रुपये निवेश पर हर महीने मिलेंगे 28,000 रुपये

वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा धन
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना में ज्यादा फायदा मिलता है। इसलिए हर महीने 1000 रुपये के निवेश पर 6.20 फीसदी दर के हिसाब से 10 साल बाद 1.66 लाख रुपये का फंड मिलेगा।