
डिंपल यादव को नहीं है सिर्फ जेवरों का शौक, एक्सरसाइज पर भी करती हैं लाखों रुपए खर्च
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की चर्चा जोरों पर चल रही है। सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन भर रहे हैं। जिसमें वो अपनी संपत्ति का ब्यौरा दे रहे हैं। कोई लाखों रुपए की ज्वेलरी दिखा रहा है। तो कोई करोड़ों रुपयों की प्रॉपर्टी। लेकिन अभी तक आपने सुना है कि किसी प्रत्याशी ने यह बताया हो कि वो अपनी सेहत या फिर एक्सरसाइज पर कितना रुपया खर्च करता है। जी हां, देश में एक ऐसा प्रत्याशी भी है जिसने चुनाव आयोग को इस बात की भी जानकारी दी है कि उसके पास कितने रुपए की एक्सरसाइज मशीन है। यह प्रत्याशी और कोई नहीं यूपी के यादव खानदान की बहू, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव हैं। जहां पर उनका सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी से है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आइए आपको भी बताते हैं।
करोड़पति हैं डिंपल यादव
डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट (Kannauj constituency) से सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी हैं। डिंपल यादव नामांकन के दौरान पेश किए गए आय-व्यय के ब्योरे के हिसाब से करोड़पति हैं। डिंपल यादव के पास नकद 3.03 लाख रुपए नकद हैं। डिंपल ने अपनी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपए बताई है। अचल संपत्ति 9.30 करोड़ जाहिर की है। डिंपल यादव को जेवरों का भी शौक है। उनके पास दो किलो 774.67 ग्राम के सोने के आभूषण हैं। 203 ग्राम मोती व 127.75 कैरेट के हीरे हैं।
एक्सरसाइज पर करती है लाखों रुपए खर्च
वहीं डिंपल यादव ने अपने शपथ पत्र में कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास17 हजार रुपए के फर्नीचर हैं। उनके पास सवा लाख रुपए का कंप्यूटर है। वहीं उन्होंने इस बात की भी जानकारी है कि उनके पास एक एक्सरसाइज मशीन भी है। जिसकी कीमत 5.34 लाख रुपए है। शायद ही देश के किसी नेता ने अपने शपथ पत्र में इस बात की जानकारी दी हो।
इतना जमा कराया है टैक्स
वहीं डिंपल यादव टैक्स जमा कराने में भी पीछे नहीं है। डिंपल यादव ने 2017-18 में 61 लाख 45 हजार 73 रुपए का आयकर जमा किया। वहीं वर्ष 2013-14 में डिंपल ने 28 लाख 31 हजार 838 आयकर जमा किया था। शपथ पत्र के अनुसार नामांकन पत्र के मुताबिक बैंक, वित्तीय संस्थाओं व अन्य का डिंपल यादव पर 14 लाख 26 हजार 500 रुपये का कर्जा है। डिंपल यादव ने 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकाम की डिग्री हासिल की।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
16 Apr 2019 10:18 am
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
