25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश का अंतरिम बजट पेश करने वाले पीयूष गोयल अपनी पत्नी से हैं इतने गरीब, नई सरकार में बने हैं रेल मंत्री

राज्यसभा चुनाव में 95 करोड़ रुपए है पीयूष गोयल के परिवार की संपत्ति पत्नी सीमा 50.57 करोड़, पीयूष हैं 25.25 करोड़ की संपत्ति के मालिक गोयल ने 6,36,54,000 रुपए किया है शेयर बाजार में निवेश

2 min read
Google source verification
Piyush Goyal and seema goyal

देश का अंतरिम बजट करने वाले पीयूष गोयल अपनी पत्नी से हैं इतने गरीब, सरकार में संभाल चुके हैं अहम पद

नई दिल्ली। 5 जुलाई को देश का पूर्ण बजट 2019 पेश होगा। जिसे मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। वैसे कभी किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बीजेपी का थिंक टैंक पीयूष गोयल को छोड़ निर्मला सीता रमण को देश का वित्त मंत्री बनाकर इतिहास रच देंगे। वैसे कुछ ही महीने पहले देश का अंतरिम बजट 2019 अरुण जेटली की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर पीयूष गोयल ने ही पेश किया था। लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि पीयूष गोयल संपत्ति के मामले में अपनी पत्नी से ज्यादा गरीब हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पीयूष गोयल के पास कितनी संपत्ति है।

यह भी पढ़ेंः-पबजी बना दुनिया का सबसे अधिक कमाई करने वाला एप, एक दिन में कमाए 33.29 करोड़ रुपए

अपनी पत्नी से गरीब हैं पीयूष गोयल
पीयूष गोयल के राज्यसभा चुनाव के इनकम एफिडेविट के अनुसार उनके परिवार की कुल संपत्ति 95 करोड़ रुपए है। खास बात तो से ये कि पीयूष गोयल की पत्नी सीमा अपने पति से ज्यादा धनी हैं। मंत्री गोयल के पास कुल 25,25,95,223 रुपए की संपत्ति है। जबकि पत्नी सीमा के पास 50,57,75,000 रुपए की संपत्ति है। नगद की बात करें तो पीयूष के पास करीब साढ़े तीन लाख रुपए नगद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास मात्र 1222 रुपए ही नगद में हैं।

यह भी पढ़ेंः-Today Petrol-Diesel price: नई दिल्ली में 5 महीने के निचले स्तर पर आया डीजल, 4 महीने के बाद सबसे सस्ता हुआ पेट्रोल

गोल्ड और घडियों के शौकीन हैं पीयूष गोयल
पीयूष गोयल गहनों और घडिय़ों के ज्यादा शौकीन हैं। अगर आंकड़ों पर बात की जाए तो पीयूष गोसल के पास 2,03,54,000 के सोना-चांदी के गहने और घडिय़ां हैं। जबकि पत्नी के पास 1,76,80,000 रुपए के सोने-चांदी के गहने हैं। गोयल ने 6,36,54,000 रुपए शेयर बाजार में निवेश किया है। जबकि सीमा ने 37,09,000 रुपए शेयर बाजार में लगाया है।

यह भी पढ़ेंः-अगर आप भी 10वीं पास तो बन सकते हैं गैस एजेंसी के मालिक, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा

कई अहम पदों को संभल चुके हैं पीयूष
- 2001-2004 तक निदेशक (गर्वनमेंट नॉमिनी), बैंक ऑफ बड़ौदा
- 2002-2004 तक सदस्य, टास्क फोर्स फॉर इंटरलिकिंग ऑफ रिवर्स, भारत सरकार
- 2004-2008 तक डायरेक्टर (गर्वनमेंट नॉमिनी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- मार्च 2010 से मई 2014 तक राष्ट्रीयक कोषाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी
- जुलाई 2010 तक राज्यसभा के लिए चुने गए
- अगस्त 2010 से मई 2014 तक सदस्य कमेटी ऑफ फाइनेंस
- नवंबर 2010 से मई 2014 तक मेंबर, कंसलटेटिव कमेटी फॉर डिफेंस
- अगस्त 2012 से मई 2014 तक मेंबर, कमेटी ऑन प्रोविजन ऑफ कम्प्यूटर इक्वीपमेंट टू मेंबर ऑफ राज्यसभा
- 27 मई 2014 से 3 सितंबर 2017 तक मिनिस्ट्री ऑफ पावर, न्यू एवं रिन्यूएबल एनर्जी, कोल के राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )
- 5 जुलाई 2016 से 3 सितंबर 2017 तक मिनिस्ट्री ऑफ माइन्स के राज्य मंत्री
- जुलाई 2016 तक दोबारा राज्यसभा सदस्य चुने गए
- 3 सितंबर 2017 से अब तक तक रेलवे मिनिस्टर और कोयल मंत्रालय
- 14 मई 2018 से 22 अगस्त 2018 तक फाइनेंस एवं कॉरपोरेटर अफेयर्स मिनिस्टर
- 23 जनवरी 2019 से अब तक फाइनेंस मिनिस्टर
- नरेंद्र मोदी की नई सरकार में रेल मंत्री

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.