25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वदेशी कार्ड से कर सकेंगे हर तरीके की खरीदारी, डिजिटल पेमेंट भी हो सकेगा संभव

योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि एफएमसीजी सेक्टर में दिग्गज कंपनियों के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है। पतंजलि ई-कॉमर्स कंपनियों से टाइअप कर डिजिटल पेमेंट के लिए अपना डेबिट कार्ड (स्वदेशी समृद्धि कार्ड) भी लॉन्च कर चुकी है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Aug 04, 2018

Ramdev

स्वदेशी कार्ड से कर सकेंगे हर तरीके की खरीदारी, डिजिटल पेमेंट भी हो सकेगा संभव

नर्इ दिल्ली। देश में कर्इ बैंकों के डेबिट कार्ड आैर शाॅपिंग कार्ड चल रहे हैं। जिनसे आप हर तरीके सामान खरीद सकते हैं। जिनमें आपको कर्इ तरह के आॅफर्स भी मिल रहे हैं। इन सब को पछाड़ने के लिए बाबा रामदेव अपना स्वदेशी कार्ड ला चुके हैं। इस कार्ड से आपको कैशबैक के अलावा कर्इ तरह की आैर भी सुविधाएं भी मिल रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने अपने कार्ड में किस तरह से बदलाव किया है।

रामदेव का स्वदेशी कार्ड
योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि एफएमसीजी सेक्टर में दिग्गज कंपनियों के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है। पतंजलि ई-कॉमर्स कंपनियों से टाइअप कर डिजिटल पेमेंट के लिए अपना डेबिट कार्ड (स्वदेशी समृद्धि कार्ड) भी लॉन्च कर चुकी है। खास बात यह है कि इस कार्ड के जरिए पतंजलि के उत्पादों की खरीदारी पर छूट के साथ कार्ड धारक को 5 लाख रुपए का बीमा भी दिया जा रहा है। बहुत कम एेसे बैंक हैं जो अपने डेबिट कार्ड के साथ आपको 5 लाख रुपए का बीमा दे रहा हो। जानकारों की मानें तो कर्इ कंपनियां क्रेडिट कार्ड पर ही इस तरह के आॅफर दे रहे हैं।

स्वेदेशी कार्ड के फायदे
- स्वदेशी समृद्धि कार्ड से देशभर में फैले 5200 स्टोर में भुगतान कर सकते हैं।
- पतंजलि स्टोर में खरीदारी के साथ चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र में ऑनलाइन कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं।
- प्रत्येक पंजीकृत केंद्रों में पीओएस मशीन की व्यवस्था की गई है।
- स्वदेशी समृद्धि कार्ड पतंजलि का कोई भी उपभोक्ता हासिल कर सकता है।
- इस कार्ड के जरिए कैशबैक का लाभ ले सकते हैं।

मात्र 100 रुपए में मिल रहा है स्वदेशी कार्ड
स्वदेशी समृद्धि कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये है। इसके अलावा कार्ड को ऐक्टिवेट कराने के लिए पहली बार 500 रुपए का रिचार्ज कराना अनिवार्य है, जिसे आप खरीदारी में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह का लाभ आपको किसी दूसरे कार्ड में नहीं मिल रहा है। ना ही इतना सस्ता।