
Avoid Penalty on Minimum Balance
नई दिल्ली। बैंक के सेविंग अकाउंट (Savings Account) में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए हर बैंक के अपने नियम है। कोरोना काल के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से सरकार ने इसमें छूट (Relaxation) दे रखी थी। जिसमें जून तक उपभोक्तओं पर न्यूनतम बैलेंस मेंनटेन करने की कोई बाध्यता नहीं थी, लेकिन अब ये सहूलियत खत्म कर दी गई है। जिसकी वजह से अब सेविंग अकाउंट में 1000 से 2000 रुपए रखना जरूरी हो गया। ऐसा न करने पर जुर्माना (Penalty) भरना पड़ता है। अगर आप इस टेंशन से बचना चाहते हैं तो हम आपको एक कारगर तरीका बताएंगे, जिससे आपको राहत मिल सकती है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार सैलरी अकाउंट ज्यादातर जीरो बैलेंस में खुलता है। जो कंपनी की ओर से प्रत्येक कर्मचारियों का खुलवाया जाता है। इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं होती है। मगर पर्सनल अकाउंट में ऐसा संभव नहीं है। इसलिए ऐसे लोग बुनियादी बचत बैंक जमा खाता (बीएसबीडीए) के जरिए इस समस्या से बच सकते हैं। ये बचत खाता बैंंक की ओर से ऐसे लोगों के लिए खुलवाया जाता है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हो। बैंक उन्हें आर्थिक गतिविधि के लिए जीरो मिनिमम बैलेंस के साथ इस अकाउंट को चलाने की छूट देती है। तो क्या है इस अकाउंट को खुलवाने के फायदे और क्या है इसकी प्रक्रिया आइए जानते हैं।
बीएसबीडीए अकाउंट कैसे खुलवाएं
बीएसबीडी अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बेहद आसान है। इसमें महज केवाईसी प्रोसेस के पूरा करते ही अकाउंट खुल जाता है। इसमें उतना ही ब्याज मिलता है जितना सामान्य सेविंग अकाउंटस पर। वैसे अलग-अलग बैंक पॉलिसिज के अनुसार इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। देश के नामी बैंक एसबीआई में बीएसबीडीए अकाउंट खुलवाने के लिए एक शर्त यह है कि आपका पहले से इस बैंक में और कोई अकाउंट नहीं होना चाहिए।
इससे होने वाले लाभ
1.बीएसबीडीए अकाउंट खुलवाने पर एटीएम-सह-डेबिट कार्ड फ्री में मिलता है।इसके लिए कोई वार्षिक रखरखाव चार्ज नहीं लिया जाता है।
2.इस अकाउंट के जरिए नईएफटी या आरटीजीसी के जरिए से पैसों के लेन—देन में चार्जेस नहीं लगते हैं।
3.केंद्र/राज्य सरकार की तरफ से जमा होने वाले चेक की जमा फ्री होगी।
4.निष्क्रिय खाते को फिर से एक्टिव कराने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही अकाउंट बंद करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
5.एक महीने में 4 बार पैसा निकालने की अनुमति मिलती है।
मिनिमम बैलेंस की बढ़ाई गई रकम
1 अगस्त से कई बैंकों में अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा। इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक शामिल हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस 2000 रुपए रखने होंगे। पहले ये रकम 1500 रुपए थी। इसी तरह अन्य बैंकों में भी न्यूनतम बैलेंस की सीमा बढ़ा दी गई है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में ये अलग-अलग हैं।
Published on:
07 Aug 2020 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
