11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस राशि के लोग होते हैं सबसे अमीर, मुकेश अंबानी समेत ये अरबपति भी हैं शामिल

दुनिया की चर्चित विदेशी वेबसाइट ने फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से एक सर्वे कराया। जिसमें पाया गया कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में इस राशि वालों की संख्‍या सबसे ज्यादा है।

2 min read
Google source verification
income

इस राशि के लोग होते हैं सबसे अमीर, मुकेश अंबानी समेत ये अरबपति भी हैं शामिल

नई दिल्ली। अमीर बनना हर किसी का सपना होता है, लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं होता। कुछ लोग जीवन भर मेहनत करते हैं फिर भी मनमुताबिक धन नहीं जमा कर पाते तो वहीं कुछ लोगों अपनी किस्मत के चलते समय से पहले अमीर हो जाते हैं। हालांकि हर इंसान किस्मत को नहीं मानते हैं, लेकिन जानकारों का मानना है कि आपकी संपदा में किस्मत भी बहुत बड़ा फैक्टर होता है। दुनिया की चर्चित विदेशी वेबसाइट ने फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से एक सर्वे कराया। जिसमें पाया गया कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मेष राशि वालों की संख्‍या सबसे ज्यादा है।

इस राशि के लोग होते हैं सबसे अमीर

सर्वे के मुताबिक मुकेश अंबानी, गुगल को-फाउंडर लैरी पेज और जारा फाउंडर अमानसियो ऑरटेगा की राशि वाले लोग दुनिया के सबसे अमीर लोग हैं। आपको बता दें इन सबकी राशि मेष है। इस लिहाज से मेष राशि के लोग दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। इस सर्वे में यह भी बताया गया है कि इस राशि के लोग साहसी, दृढ़ निश्‍चयी, आत्म विश्‍वासी, ईमानदार और जोशीले होते हैं। जिस कारण भी इनकी कमाई बढ़ती है।

इस राशि में 10 अरबपति शामिल
फोर्ब्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 10 अरबपति सिंह राशि वाले थे। इसमें गुगल के को-फाउंडर सर्जे ब्रिन और ओरेकल फाउंडर लैरी एलिसन जैसे शख्‍स शामिल हैं।

वृश्चिक राशि वालों में इनका नाम शामिल

इस लिस्ट में 9 अमीर ऐसे थे, जिनकी राशि वृश्चिक है। इसमें दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स बिल गेट्स भी शामिल हैं। इसके अलावा चीन के रियल्टी किंग वांग जियानलिन भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस राशि वाले हिम्मती, जोशीले और साधन संपन्न होते हैं। हालांकि कभी कभी इनका रवैया जिद्दी हो जाता है। ये संकोची और कभी कभी ईर्ष्‍यालु होते हैं।

जेफ बजोस समेत ये है सबसे अमीर राशि के लोग

इस लिस्ट में अमेजॉन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस, रूस के अरबपति व्लादिमिर पोतानिन जैसे नाम शामिल है। सर्वे के मुताबिक ये जिम्मेदार, अनुशासित और अच्छे लीडर साबित हो सकते हैं।

मीन राशि में शामिल हैं ये लोग
100 सबसे ज्यादा अमीरों की लिस्ट में मीन राशि वालों की संख्‍या भी 7 थी। यानी मकर और मिथुन राशि वालों के बराबर। इसमें LVMH के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट और ऑस्ट्रेलिया के मीडिया टायकून रूपर्ट मर्डोक और डेल के फाउंडर माइकल डेल का नाम शामिल है।