
LIC gives opportunity to reopen closed Policy
नई दिल्ली। अगर आपकी LIC पॉलिसी समय पर प्रीमियम न भरने के कारण बंद हो चुकी है तो आपके लिए बड़ी राहत भरी खबर है। दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पॉलिसीधारकों को ऑफर दिया है कि वे अपनी बंद पॉलिसियों को फिर से चालू कर सकते हैं। LIC ने 7 जनवरी से 6 मार्च तक इसके लिए विशेष अभियान भी शुरू किया गया है।
एलआईसी इस योजना में पॉलिसी धारक की पात्रता के मुताबिक स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर कुछ रियायत भी दे रहा है। हालांकि ये रियायत अभियान अवधि के दौरान ही मिलेगी। इसके अलावा कुछ शर्तों के साथ बीच में बंद हो चुकी पॉलिसियों को फिर से चालू कर सकते हैं
मिली जानकारी के मुताबिक LIC ने अपने 1,526 कार्यालयों को ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए कहा है। सबसे अच्छी बात इसके लिए किसी भी तरह का स्पेशल मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।
एलआईसी का कहना है कि विशेष पुनरुद्धार अभियान के तहत कुछ नियम और शर्तों के साथ बंद हो चुके पॉलिसियों को भुगतान नहीं किए जाने की तारीख से पांच साल के भीतर फिर चालू करने की अनुमति दी जाएगी। इन पॉलिसियों को सिर्फ अच्छे स्वास्थ्य की घोषणा और कोरोना से जुड़े सवालों के आधार पर शुरू कर सकते हैं।
बता दें एलआईसी इन पॉलिसियों को शुरू करने पर लेट फाइन यानी विलंब शुल्क पर 20 फीसदी या 2,000 रुपये की छूट भी दे रही है। जबकि एक लाख से तीन लाख रुपये के सालाना प्रीमियम वाले पॉलिसियों पर 25% से अधिक की छूट मिलने वाली है।
Published on:
08 Jan 2021 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
