
LIC की इस स्कीम में रोजाना 80 रुपये निवेश करने पर हर महीने मिलेंगे 28,000 रुपये
नई दिल्ली।
LIC Jeevan Anand Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) निवेशकों के लिए देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी है। एलआईसी में करोड़ों लोगों ने निवेश ( Best Investment Plans ) किया हुआ है, क्योंकि सरकार द्वारा संचालित होने के कारण यहां आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है। साथ ही एलआईसी में निवेश ( LIC Policy ) करना ग्राहकों को भविष्य में कई फायदे देता है। एलआईसी की कई योजनाएं हैं, जहां आप निवेश कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में, जहां आप रोजाना 80 रुपये निवेश करके हर महीेन 28 रुपये की पेंशन पा सकते हैं।
कौन कर सकता है निवेश
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में न्यूनतम 28 वर्ष का व्यक्ति निवेश कर सकता है। यह प्लान 25 साल के टर्म के तहत रिटर्न ऑफर करता है। ज्यादा बोनस सुविधा, तरलता और शुद्ध निवेश के लिए ये एलआईसी की बेहतरीन पॉलिसी मानी जाती है। न्यूनतम सम एश्योर्ड एक लाख रुपये और अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है। इस पॉलिसी में रिस्क कवर भी दिया जाता है। पॉलिसी की मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड के साथ अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। यह एक एंडोमेंट पॉलिसी है लिहाजा इसमें निवेश और बीमा दोनों का लाभ पॉलिसीधारक को मिलता है।
कैसे मिलेगी 28 रुपये की पेंशन
अब सवाल यह है कि इस पॉलिसी में आप रोजाना 80 रुपये का निवेश कर कैसे हर महीने 28 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष की उम्र में 35 साल के टर्म प्लान में निवेश करता है तो उसे 4.5% टैक्स के साथ फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरना होगा, जो सालाना 29,555 बनता है। यानी ग्राहकों को हर दिन 80 रुपये भरने होंगे।
हालांकि फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ यह 79 रुपये हो जाएगी। कैल्कुलेशन के हिसाब से देखें तो आपको 5015000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा आपको 61 की उम्र से पेंशन मिलेगी, जो सालाना 348023 रुपये बनती है। इस हिसाब से आपको हर महीने 27664 रुपये मिलेंगे।
Published on:
30 Sept 2020 03:06 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
