scriptLIC ग्राहकों को घर बैठे मिलेगी ये खास सुविधा, मिनटों में होगा कामकाज, जानें पूरी Process | lic online service for customers know how to update details | Patrika News

LIC ग्राहकों को घर बैठे मिलेगी ये खास सुविधा, मिनटों में होगा कामकाज, जानें पूरी Process

locationनई दिल्लीPublished: Jul 30, 2020 01:33:39 pm

Submitted by:

Naveen

-LIC Online Service: देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) में करोड़ों लोगों ने निवेश किया हुआ है। -क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है। इसलिए आपका निवेश ( Investment ) पूरी तरह सुरक्षित है।-एलआईसी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ( LIC Online ) सुविधा देता है। -जिसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

lic online service for customers know how to update details

LIC ग्राहकों को घर बैठे मिलेगी ये खास सुविधा, मिनटों में होगा कामकाज, जानें पूरी Process

नई दिल्ली।
LIC Online Service: देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) में करोड़ों लोगों ने निवेश किया हुआ है। क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है। इसलिए आपका निवेश ( Investment ) पूरी तरह सुरक्षित है, साथ ही एलआईसी में निवेश ( LIC Policy ) करना ग्राहकों को भविष्य में कई फायदे देता है। एलआईसी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ( LIC Online ) सुविधा देता है। जिसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं। बता दें कि एलआईसी के कई ग्राहक ऐसे हैं, जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर पॉलिसी से नहीं जोड़ रखें। ऐसे में उनको जरूरी जानकारी नहीं मिल पाती है। आइए जानते हैं कैसे आप ऑनलाइन के जरिए मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और दूसरी जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं।

रेहड़ी वालों को सरकार दे रही 10-10 हजार रुपए, बिना गारंटी मिलेगा लोन

क्यों जरूरी है जानकारी
दरअसल, एलआईसी अपने ग्राहकों को एसएमएस, ई-मेल के जरिए पॉलिसी से जुड़ी जरूरी जानकारी भेजती हैं। इसके लिए रजिस्टर्ड फोन नंबर और ईमेल एड्रेस होना बेहद जरूरी है। अगर आपको प्रीमियम पेमेंट करना हो तो डीटेल अपडेट रहना ज्यादा जरूरी है, ताकि जरूरी जानकारी आसानी से म‍िल सके। इन जानकारियों को आप घर बैठे ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं।

कैसे करेंगे अपडेट
किसी भी जानकारी को अपडेट करने के लिए आपको एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा। यहां होम पेज पर कस्‍टमर सर्व‍िस सेक्शन पर स्क्रॉल कर नीचे अपडेट योर कॉन्टैक्ट डीटेल्स ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां एक नया पेज खुलेगा, जहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। उसके बाद आपका पूरा नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, की डीटेल डालें। फिर नीचे डिक्लेयरेशन को टिक मार्क करें और फिर सबमिट करें। इसके बाद आपको अपनी पॉलिसी डीटेल वेरिफाई करनी होती है। इसके लिए आपको पॉलिसी नंबर डालना होगा। उसके बाद Validate पॉलिसी डीटेल्स पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर एक नई विंडो ओपन होगी। जिसके बाद आपको सेंड र‍िक्‍वेस्‍ट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एलआईसी से वेरिफिकिशेन कॉल आएगी।

PMVVY: सरकार की इस योजना में करें निवेश, हर महीने आती रहेगी 10 हजार की पेंशन

ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
आप ऑनलाइन के जरिए पॉलिसी का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://www.licindia.in/ पर जाना होगा। यहां आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट लिंक https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register पर जाएं। यहां आप अपना नाम, पॉलिसी नंबर और जन्मतिथि डालें। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आप कभी भी अपना एलआईसी अकाउंट खोलकर स्टेटस जांच सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो