28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IDBI बैंक के शेयर्स को नहीं खरीदेगा LIC, बैंक ने की इस बात की पुष्टि

आईडीबीआई ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए आज कहा कि 130 अरब रुपए के निवेश की एलआईसी की योजना के संबंध में बोर्ड की बैठक में कोई चर्चा नहीं की गर्इ है।

2 min read
Google source verification
IDBI

IDBI बैंक के शेयर्स को नहीं खरीदेगा LIC, बैंक ने की इस बात की पुष्टी

नर्इ दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने अपने शेयरों की खरीदारी भारतीय जीवन निगम (एलआईसी) द्वारा किए जाने की योजना के संबंध में मीडिया में आर्इ खबरों का आज खंडन करते हुए कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में इस पर कोई चर्चा नहीं हुर्इ है। आईडीबीआई ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए आज कहा कि 130 अरब रुपए के निवेश की एलआईसी की योजना के संबंध में बोर्ड की बैठक में कोई चर्चा नहीं की गर्इ है। अगर इस संबंध में बोर्ड की बैठक में कोई चर्चा होती है तो शेयर बाजार को इसकी सूचना दे दी जाएगी।

ये भी पढ़ेः-जियो ने वोडाफोन पछाड़ा, कमार्इ के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज

संगठन ने लिखा था बैंक प्रबंधन को पत्र
उल्लेखनीय है कि गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के भारी बोझ से दबे आईडीबीआई बैंक में सरकार की हिस्सेदारी बेचे जाने की खबरों से चिंतित अखिल भारतीय आईडीबीआई अधिकारी संगठन ने बैंक के शीर्ष प्रबंधन को इस बाबत पत्र लिखा था। संगठन का कहना था कि अगर 22 जून को हुई निदेशक मंडल की बैठक में ऐसा कोई निर्णय लिया गया है तो उन्हें इसकी जानकारी दी जाए। संगठन इस प्रस्ताव का लगातार विरोध करता रहा है। उन्होंने साथ ही चेतावनी भी दी थी कि अगर इस मसले पर स्पष्टता नहीं बरती गर्इ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ेः-मोदी सरकार दे रही है मेडिकल स्टोर खाेलने का मौका, होगी हर महीने 20-25 हजार रुपए की कमार्इ

बैंक पर है 55,000 करोड़ से अधिक का एनपीए
आईडीबीआई को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष में 5,500 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा हुआ था। बीते वित्त वर्ष बैंक पर 55,000 करोड़ रुपए से अधिक के एनपीए का बोझ रहा। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीमा कंपनी एलआईसी आईडीबीआई के अधिकांश शेयरों की खरीद कर बैंकिंग क्षेत्र में उतरने की योजना बना रही है।