
CPSE ETF के जरिए 10 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी मोदी सरकार, 18 जुलाई को होगा लॉन्च
नई दिल्ली।सीपीएसईईटीएफ (CPSE ETF) का छठा चरण 18 जुलाई को लॉन्च होगा। सीपीएसई ईटीएफ के द्वारा मोदी सरकार ( Modi govt ) 10 हजार करोड़ रुपए का फंड जुटाएगी। CPSE E में 11 बड़ी कंपनियों में निवेश करने का अच्छा मौका मिलेगा। सरकारी कंपनियों के शेयरों को ट्रैक करने वाले सीपीएसई ईटीएफ का इश्यू 18 और 19 जुलाई को खुला रहेगा। मोदी सरकार ने बजट में घोषणा करते हुए कहा था कि वित्त वर्ष 2019-20 में विनिवेश से सरकार 1.05 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी।
इन 11 कंपनियों को ट्रैक करता है CPSE
CPSE एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के द्वारा 11 सरकारी कंपनियों के शेयरों को ट्रैक किया जाएगा। इसके लिए 18 और 19 जुलाई का समय है। इसमें ONGC, NTPC, कोल इंडिया, IOC, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आयल इंडिया, NBCC इंडिया, NLC इंडिया, और SJVN शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयरों को सरकार के द्वारा ट्रैक किया जाएगा।
इन कंपनियों की है इतनी हिस्सेदारी
सीपीएसई ईटीएफ में सरकार की 11 कंपनियां शामिल हैं। अगर हम इनकी हिस्सेदारी की बात करें तो NTPC में 56 फीसदी, कोल इंडिया में 70.96 फीसदी, ONGC में 64.25 फीसदी, IOC में 52.18 फीसदी, PFC में 59.05 फीसदी, BEL में 58.83 फीसदी, Oil India में 61.61 फीसदी, NBCC में 68.18 फीसदी, NLC India में 81.91 फीसदी और SJVN में 88.78 फीसदी है।
इस साल 10 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी सरकार
मोदी सरकार ने इससे पहले सीपीएसई ईटीएफ के माध्यम से 38,500 करोड़ रुपए जुटाए थे। वहीं, इस बार सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। इसके अलावा मार्च 2014 में 3,000 करोड़ रुपए, जनवरी 2017 में 6,000 करोड़ रुपए, मार्च 2017 में 2,500 करोड़ रुपए, नवंबर 2018 में 17,000 करोड़ रुपए और मार्च, 2019 में 10,000 करोड़ रुपए जुटाए थे।
सरकार ने बनाया 1.05 लाख करोड़ रुपए विनिवेश का लक्ष्य
मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 में विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। वहीं, बीते वित्त वर्ष में 85,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह इश्यू एंकर इन्वेस्टर्स के लिए संभवतः 18 जुलाई को और अन्य निवेशकों के लिए 19 जुलाई को खुलेगा।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
12 Jul 2019 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
