
नेपाल ने 500-2000 के नोट किए बैन, गैरकानूनी होगा इन नोटों का इस्तेमाल
नई दिल्ली। भारत सरकार की तरफ से जारी किए गए 500 और 2000 के नए नोटों पर नेपाल ने बैन लगा दिया है। अब से इन नोटों को लेकर नेपाल जाना, अपने पास रखना और इन नोटों के बदले सामान खरीदना गैरकानूनी होगा।
बंद हुए 500 और 2000 के नए नोट
भारतीय सरकार ने दो साल पहले देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों पर रोक लगा दी थी, और अब नेपाल ने भारतीय नोटों पर रोक लगा दी है। नेपाल सरकार ने 100 रुपए से अधिक के भारतीय नोटों रोक लगाई है। यानी अब से नेपाल में 200, 500 और 2,000 के नोट इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे। अब से भारतीयों को नेपाल में इस्तेमाल के लिए 100-50 रुपए के छोटे नोट से जाने होंगे। या फिर उन्हें नेपाल बॉर्डर पर ही नए भारतीय नोटों को नेपाल करेंसी से बदलना होगा।
सरकार ने लोगों से की ये अपील
नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सरकार ने लोगों से कहा है कि वे 100 रुपए से ज्यादा के नोटों को अपने पास न रखें। सिर्फ 100 रुपए के भारतीय नोट को ही नेपाल में कारोबार एवं अन्य चीजों के लिए स्वीकार किया जा सकेगा। बता दें कि 200 और 500 रुपए के नोटों का नेपाल में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है। नवंबर 2016 में भारत सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के प्रचलन को बंद करने से नेपाल में अब भी पुरानी भारतीय करंसी के अरबों रुपए फंसे हुए हैं।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर
Updated on:
14 Dec 2018 11:53 am
Published on:
14 Dec 2018 10:05 am
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
