10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NPS Account: FD की जगह यहां करेंगे निवेश तो मिलेगा ज्यादा मुनाफा, जानें कैसे?

-NPS: हर वर्ग के लिए मोदी सरकार ( PM Modi ) की कई योजनाएं हैं। नेशनल पेंशन सिस्‍टम ( NPS ) सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था।-लेकिन, अब इस योजना में कोई भी निवेश कर सकता है। -इस योजना के तहत आवेदक को 60 साल के बाद पेंशन ( Pension Scheme ) मिलती है। ए-नपीएस में आप जरूरत के हिसाब से निवेश कर सकते हैं।-केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी टियर-1 ( Tier-1 ) व टीयर-2 ( Tier-2 ) इक्विटी प्‍लान के तहत निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
NPS Account for government employees best investment plan

NPS Account: FD की जगह यहां करेंगे निवेश तो मिलेगा ज्यादा मुनाफा, जानें कैसे?

नई दिल्ली।
NPS: हर वर्ग के लिए मोदी सरकार ( PM Modi ) की कई योजनाएं हैं। नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS ) सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था। लेकिन, अब इस योजना में कोई भी निवेश कर सकता है। इस योजना के तहत आवेदक को 60 साल के बाद पेंशन ( Pension Scheme ) मिलती है। एनपीएस में आप जरूरत के हिसाब से निवेश कर सकते हैं। केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी टियर-1 ( Tier-1 ) व टीयर-2 ( Tier-2 ) इक्विटी प्‍लान के तहत निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इसके लिए सब्‍सक्राइबर्स इक्विटी (Equity), सरकारी सिक्‍योरिटीज ( Government Securities ), कॉरपोरेट डेट ( Corporate Debt ) और अल्‍टरनेटिव इंवेस्‍टमेंट फंड ( AIFs ) में निवेश किया जा सकता है। पेंशन फंड चयन के बाद एनपीएस सब्‍सक्राइबर निवेश के विकल्प चुन सकते हैं।

PM Kisan योजना में ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन, हर साल मिलेंगे 6000 रुपये

एसबीआई पेंशन फंड (SBI Pension Fund ) की बात करें तो पिछले पांच सालों में निवेश पर 9.93 फीसदी की दर से अच्छा रिटर्न मिला है। यह किसी भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) से कहीं ज्‍यादा है। इसके अलावा दो अन्य प्लान में पिछले 5 साल में 9 फीसदी का रिटर्न मिला है। आपको बता दें कि एसबीआई पेंशन फंड 10.10 फीसदी निवेश इक्विटीज में करता है।

इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2019 से पेंशन फंड और इंवेस्‍टमेंट पैटर्न के लिए चुनाव करने की छूट दी गई थी। ऐसे में अगर सब्‍सक्राइबर विकल्‍प नहीं चुनता है तो उसका एनपीएस सहयोग एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड, एसबीआई पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड और यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्‍यूशंस लिमिटेड में तय अनुपात में निवेश किया जाएगा। बता दें कि यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्‍यूशंस ने 5 साल में 9.74 फीसदी, वहीं एलआईसी पेंशन फंड ने 9.57 फीसदी रिटर्न दिया है।

60 साल के बाद रेगुलर इनकम पाने के लिए यहां करें निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न

एसबीआई पेंशन फंड की असेट अंडर मैनेजमेंट 80,000 करोड़ रुपये है। पिछले 5 साल में इस फंड ने निवेश पर 10 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है। 31 जुलाई 2020 तक इस फंड ने 9.6 फीसदी हिस्‍सा इक्विटीज में निवेश किया है। इसमें यूटीआई ने 9.73, वहीं एलआईसी पेंशन फंड ने 9.52 फीसदी का मुनाफा अर्जित किया है। टियर-1 इक्विटी एनपीएस फंड मैनेजर में एचडीएफसी पेंशन फंड 5 साल में 6.92 फीसदी रिटर्न, कोटक पेंशन फंड 5 साल में 6.21 फीसदी रिटर्न और यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्‍यूशंस 5 साल में 5.85 फीसदी रिटर्न सबसे शानदार पेंशन फंड हैं। टीयर-2 इक्विटी एनपीएस फंड में पिछले पांच और तीन साल में एचडीएफसी पेंशन फंड 5 साल में 7.16 फीसदी रिटर्न और कोटक पेंशन फंड 5 साल में 6.16 फीसदी रिटर्न मुनाफा दिया है।