
नई दिल्ली।
PM Kisan Samman Yojana 2020: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi ) योजना के तहत किसानों के खातों में आर्थिक मदद भेज रही है। इस योजना की छठी किस्त दो हजार रुपये अकाउंट में आने लगे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में कई तरह की योजनाएं ( Schemes For Farmers ) चलाई जा रही है। पीएम सम्मान योजना के तहत हाल ही में पीएम मोदी ने 8.5 लाख करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ रुपये जारी किये गए थे।
हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi ) योजना के तहत हर साल 3 किश्त में 6000 रुपए दिए जा रहे हैं। इस योजना से अब तक 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को जोड़ा जा चुका है। इसकी पूरी जानकारी आप pmkisan.gov.in देख सकते हैं।
कौन उठा सकता हैं लाभ ( Eligibility for PM Kisan Samman Yojana )
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास किसान के नाम खेती की जमीन होनी चाहिए। अगर कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेती की जमीन उसके नाम नहीं है तो वो योजना के लिए पात्र नहीं होगा। इसके अलावा अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है, लेकिन वह सेवारत या सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हो या फिर पूर्व या वर्तमान सांसद/ विधायक/मंत्री हो, पेशेवर निकायों के पास रजिस्टर्ड डॉक्टर हो, इंजिनियर हो, वकील हो, चार्टर्ड अकाउंटेंट हो या भी इनके परिवार के लोग हों, ये सभी इस योजना के लाभार्थी नहीं बन सकते हैं। इसके अलावा जिन्हें 10,000 रुपये या इससे अधिक पेंशन मिलती है, वे सभी पेंशनर भी इस योजना के लाभार्थी नहीं बन सकते हैं।
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन? ( Online Apply for PM Kisan Scheme )
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज जैसे जमीन के कागज, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए। इसके बाद आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा। आधार नंबर डालने पर योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
Updated on:
19 Aug 2020 02:34 pm
Published on:
19 Aug 2020 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
