27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office दे रहा बिजनेस करने का मौका, हर महीने होगी 50 हजार रुपये की कमाई

-Post Office Franchise: कोरोना काल ( Coronavirus ) के इस दौर में अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) आपको मोटी कमाई का बेहतरीन मौका दे रहा है। -आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर शानदार कमाई कर सकते हैं। -पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) से जुड़कर आप हर महीने 50 हजार रुपये की कमाई तक सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको केवल 5 हजार का निवेश करना होगा। -पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया किया गया है।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली।
Post Office Franchise: कोरोना काल ( Coronavirus ) के इस दौर में अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस (post Office) आपको मोटी कमाई का बेहतरीन मौका दे रहा है। आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर शानदार कमाई कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) से जुड़कर आप हर महीने 50 हजार रुपये की कमाई तक सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको केवल 5 हजार का निवेश करना होगा। बता दें कि पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया किया गया है। 5 हजार के निवेश आप पोस्ट ऑफिस से जुड़ कर खुद का बिजनेस खोल सकते हैं।

दो तरह की फ्रेंचाइजी
पोस्ट ऑफिस इस समय दो तरह की फ्रेंचाइजी दे रहा है। पहली आउटलेट फ्रेंचाइजी और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है। दोनों में से कोई भी फ्रेंचाइजी आप ले सकते हैं। दरअसल, देशभर में कई जगह पोस्ट ऑफिस का फ्रैंचाइज आउटलेट खोला जाता है। पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी, जिसके तहत एजेंट्स शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं। फ्रैंचाइजी मिलने के बाद आपको आपके काम के हिसाब से एक निश्चित कमीशन दिया जाता है। यह हजारों रुपए महीने का हो सकता है।

हर महीने 100 रुपये आएगा बिजली का बिल, सरकार की इस योजना का आप भी उठाएं लाभ

8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आठवीं पास कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। बता दें कि इस समय देश में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं। लेकिन, हर जगह पहुंच बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी देता है। पोस्ट ऑफिस इस समय अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस से जुड़ कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

होगी मोटी कमाई
इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति ऐसी जगह पोस्ट ऑफिस को खोल सकते हैं, जहां पर इसकी सुविधा नहीं हैं। गांव-कस्बों से लेकर शहरों तक कहीं भी फ्रेंचाइजी खोली जा सकती है। इससे जुड़कर आप हर महीने औसतन 50,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं। जबकि, पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए आपको केवल 5 हजार रुपये का निवेश करना है।

देश के 40 करोड़ लोग हो चुके हैं इस Bank Account के मुरीद, जानिए क्या है खासियत

कैसे करें आवेदन ( Apply For Post office Franchise )
फ्रेंचाइजी लेने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास होना चाहिए। बता दें कि 5 हजार रुपये सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा कराना होगा। इसके लिए आप https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf से जानकारी ले सकते हैं।