scriptपेंशनर्स को मिली बड़ी राहत! अब घर बैठे पोस्टमैन के जरिए 5 मिनट में मिलेगा लाइफ सर्टिफिकेट | Post Office New service,pensioners can get life certificate at home | Patrika News
फाइनेंस

पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत! अब घर बैठे पोस्टमैन के जरिए 5 मिनट में मिलेगा लाइफ सर्टिफिकेट

Pensioner’s Life Certificate : इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक घर पहुंचकर जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा देगा
पेंशनर्स आधार नंबर के जरिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं

Nov 10, 2020 / 01:43 pm

Soma Roy

postman1.jpeg

Pensioner’s Life Certificate

नई दिल्ली। पेंशनर जीवित है या नहीं इसके सबूत के तौर पर बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) यानि जीवन प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। इसलिए हर साल नवंबर महीने में इसे अपने पेंशन अकाउंट वाले बैंक में जमा करना होता है। मगर इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकार ने इसकी अवधि एक की जगह दो महीने की कर दी है। ऐसे में पेंशनभोगी 31 दिसंबर तक इसे जमा करा सकते हैं। लाइफ सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स (Pensioners) को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए सरकार ने एक और बड़ी राहत दी है। अब घर बैठे महज 5 मिनट में जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। इसमें भारतीय पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) मदद करेगा।
छोटे बिजनेसमैन को Paytm का तोहफा! कम इंटरेस्ट पर तुरंत मिलेगा 5 लाख तक का लोन

सरकार के नए ऐलान के तहत अब पोस्टमैन घर आकर जीवन प्रमाण पत्र जारी करेगा। इसके लिए बुजुर्गों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक घर पहुंचकर ये सुविधा मुहैया कराएगा। इसका लाभ लेने के लिए पेंशनर्स को ई-मेल या फोन के जरिए नजदीकी पोस्टमैन से संपर्क कर उसे सूचना देनी होगी। जिसके बाद वह संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करेगा। ये बायोमेट्रिक प्रक्रिया पर आधारित होगी। इसमें महज 5 मिनट का वक्त लगेगा। जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक को 70 रुपए फीस चुकानी होगी।
किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड एवं पहचान प्रमाण पत्र होना जरूरी है। डाकिये को आवेदक को अपना 12 डिजिट का आधार नंबर बताना होगा। इसके अलावा पीपीओ नंबर, मोबाइल नंबर देना होगा। इसे फीड करते ही आपको तुरंत डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि ये प्रमाणपत्र खुद ही पेंशन जारी करने वाले से संबंधित विभाग या बैंक में अपडेट हो जाएगा।

Home / Business / Finance / पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत! अब घर बैठे पोस्टमैन के जरिए 5 मिनट में मिलेगा लाइफ सर्टिफिकेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो