16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office Saving Account: 40 हजार तक ब्याज पर मिलेगी ये खास सुविधा, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

-Post Office Saving Account: पोस्‍ट ऑफिस में लोग बचत खाता खोल सकते हैं। इसमें आप सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। -खास बात है कि यहां पर न्‍यूनतम 20 रुपये में बचत खाता ( Saving Account Benefits ) खुल जाता है। -आपको बता दें कि पोस्‍ट ऑफिस का बचत खाता बैंक का सेविंग अकाउंट जैसा ही होता है। -पोस्‍ट ऑफिस ( Post Office Account ) में बचत खाते के साथ एटीएम कार्ड ( ATM Card ) और चेक बुक की भी सुविधा मिलती है।-सेविंग अकाउंट ( Post Office Saving Account Interest Rate ) में 4 फीसदी ब्‍याज मिलता है।

2 min read
Google source verification
Post Office Saving Account interest rates eligibility how to apply

Post Office Saving Account: 40 हजार तक ब्याज पर मिलेगी ये खास सुविधा, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

नई दिल्ली।
Post Office Saving Account: पोस्‍ट ऑफिस में लोग बचत खाता खोल सकते हैं। इसमें आप सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। खास बात है कि यहां पर न्‍यूनतम 20 रुपये में बचत खाता ( Saving Account Benefits ) खुल जाता है। आपको बता दें कि पोस्‍ट ऑफिस का बचत खाता बैंक का सेविंग अकाउंट जैसा ही होता है। पोस्‍ट ऑफिस ( Post Office Account ) में बचत खाते के साथ एटीएम कार्ड ( ATM Card ) और चेक बुक की भी सुविधा मिलती है। यहां पर सेविंग अकाउंट ( Post Office Saving Account Interest Rate ) में 4 फीसदी ब्‍याज मिलता है। इसके अलावा इंटरनेंट बैंकिंग ( Internet Banking ) की भी सुविधा मिलती है। आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपनी पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Banking से घर बैठै आसानी से निपटाएं बैंक के काम, जानिए कैसे

दो तरह के होते हैं बचत खाते
पोस्‍ट ऑफिस में आप दो तरह के बचत खाते खुलवा सकते हैं। एक बचत खाता 20 रुपये से खुलता है, जिसमें सिंगल नाम से 1 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। वहीं, संयुक्‍त नाम से खुलवाने पर 2 लाख रुपये तक जमा कराया जा सकता है। लेकिन, इसमें आपको चेक बुक की सुविधा नहीं मिलती है। इस खाते में 50 रुपये के न्‍यूनतम बैलेंस रखना जरूरी है। वहीं, दूसरा खाता न्‍यूनतम 500 रुपये से खोला जा सकता है। इस सेविंग अकाउंट के साथ चेक बुक सहित एटीएम की भी सुविधा मिलती है। हालांकि, इस बैंक खाते में आपको न्‍यूनतम 500 रुपये का बैलेंस रखना जरूरी होता है।

40,000 रुपये तक के ब्‍याज पर टैक्स की छूट
खास बात है कि ऑफिस बचत खाते में 40,000 रुपये तक के ब्‍याज पर टैक्स की छूट मिलती है। पहले ये राशि 10 हजार रुपये तक थी, लेकिन बाद में सरकार ने इस सुविधा को बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया है।

Balika Samriddhi Yojana: इस योजना में बेटी को हर साल मिलती है Scholarship, ऐसें करें Apply

कैसे खुलवाएं बचत खाता ( Apply For Post Office Saving Account )
पोस्ट ऑफिस बचत खाता पोस्‍ट आफिस में बचत खाता खुलवाने के लिए आपको एक फार्म को भरना होगा। यह फार्म पोस्‍ट ऑफिस के अलावा विभाग की साइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं। बचत खाते को खोलने के साथ ही केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इसके लिए आपको मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चाहिए होंगे।