
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, 5 साल बाद मिलेंगे 14 लाख रुपये
नई दिल्ली।
Post Office Senior Citizen Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी योजनाएं हैं, जहां आप निवेश ( Best Investment Plans ) कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सबसे सुरक्षित है, क्योकि यह सरकार द्वारा संचालित है। यहां हर वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं हैं। अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम ( Post Office SCSS ) अच्छा विकल्प हो सकती है। इस योजना में 60 साल या उससे अधिक की उम्र के लोग ही निवेश कर सकते हैं। इस योजना में आपको 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
किसे मिलेगा योजना का लाभ
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम ( SCSS Interest Rate ) में निवेश न्यूनतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, जिन लोगों ने VRS ( Voluntary Retirement Scheme ) ले रखी है, वह लोग भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं।
7.4 फीसदी दर से मिलेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में आपको 7.4 फीसदी दर ब्याज मिलेगा। इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसमें पति—पत्नी संयुक्त रूप से 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। आप 1000 रुपये की न्यूनतम राशि से भी खाता खोला सकते हैं। प्रिंसिपल के लिए 5 साल की लॉक-इन अवधि होती है, लेकिन जुर्माना अदा करने के बाद एक वर्ष पूरा होने के बाद समय से पहले निकासी की अनुमति दी जाती है। इसके अलावा इस खाते में आप अधिकतम 15 लाख रुपए से ज्यादा नहीं रख सकते हैं। इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है।
5 साल में मिलेंगे 14 लाख रुपये
अगर आप इस योजना के अंतर्गत एक मुश्त 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 रुपय मिलेगी। ऐसे निवेशक को 4,28,964 रुपये का फायदा हो रहा है।
ऐसे करें आवेदन
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
Published on:
23 Sept 2020 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
