
नई दिल्ली।
Post Office Time Deposit Scheme: अच्छा रिटर्न पाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि पोस्ट ऑफिस में आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित भी रहता है। पोस्ट ऑफिस की कई तरह की स्मॉल सेविंग्स स्कीम ( Post Office Small Savings Scheme ) हैं, जहां निवेश किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट भी शानदार स्कीम है। इस स्कीम में आपको बैंक से भी ज्यादा ब्याज मिलता है। आइए जानते हैं कितना मिल रहा ब्याज।
एसबीआई से ज्यादा मिल रहा ब्याज ( SBI Interest Rates )
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपको जितना फायदा होगा, उससे ज्यादा पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में मिलेगा। एसबीआई में जहां 5 साल की एफडी पर 5.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, वहीं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट पांच साल के लिए खोल सकते है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के फायदे
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में कई सारे फायदे मिलते हैं। अगर आप एक से तीन साल तक एफडी कराते हैं तो आपको 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगा, वहीं अगर आप 5 साल तक निवेश करेंगे तो आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। ये ब्याज की नई दरें हैं जो अप्रैल 2020 में लागू हो गई हैं।
10 साल में डबल होंगे पैसे
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, ऐसे में 10.74 साल बाद आपका पैसा डबल हो जाएगा। जबकि, एसबीआई में 5.7 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से 12.63 साल में पैसे डबल होंगे। इस स्कीम में कोई भी सिंगल व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। वहीं, 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर पैरेंट्स अकाउंट खोल सकते हैं।
Published on:
05 Sept 2020 01:01 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
