
नई दिल्ली।
Pradhan Mantri Awas Yojana 2020: प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण ( PMAY 2020 ) के तहत मकान बनाने का सपना अब और जल्दी पूरा होगा। केंद्र सरकार ने योजना में बदलाव करते हुए औसत टाइम को 114 दिन कर दिया गया है, जो पहले 314 दिन का था। ऐसे में अब इस योजना के अंतर्गत लोगों को मकान बन कर जल्द मिल सकेंगे। बता दें कि अब तक पुनर्गठित ( Reorganized ) प्रधानमंत्री आवास योजना ( Prime Minister Housing Scheme ) के तहत 1.10 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। जिसमें से 1.46 लाख घर भूमिहीन लोगों को मिलेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए कमजोर आय वर्ग के लोग घर ( Home ) लेने का सपना पूरा कर सकते हैं।
इन लोगों को मिलेगा फायदा
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 31 मार्च 2022 तक 2.95 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सस्ते मकान मिलते हैं। इसमें तीन श्रेणी होती है। आर्थिक रूप से कमजोर, निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग। आर्थिक रूप ( EWS ) से कमजोर- 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार होने चाहिए निम्न वर्ग ( LIG )- 3 लाख से 6 लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार मध्यम वर्ग ( MIG )- 6 लाख से 12 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार EWS और LIG वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी का फायदा 31 मार्च 2022 तक मिलता रहेगा।
आवेदन के लिए क्या चाहिए? ( Eligibility for PM Awas Yojana )
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए पहचान पत्र के रूप में PAN कार्ड का होना जरूरी है। एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आई कार्ड आदि चाहिए। इनकम प्रूफ में पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न ( ITR) की रसीद और पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप देनी होगी।
कैस करें आवेदन? ( Apply for PM Awas Yojana )
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए https://pmaymis.gov.in/ के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से उपलब्ध फॉर्म भरकर स्कीम के लिए ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
Published on:
29 Jul 2020 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
