
Raksha Bandhan 2020: Lockdown में घर से दूर बैठे भाइयों की कलाई पर बंधेगी राखी, Post Office दे रहा सुविधा
नई दिल्ली।
Raksha Bandhan 2020: भाई-बहन का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan on 3 August ) तीन अगस्त को है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उसकी लंबी आयु की कामना करती है। लेकिन, इस बार रक्षाबंधन पर कोरोना ( Coronavirus ) का साया रहेगा। राखी बाजार सुस्त पड़ा है। इसका मुख्य कारण है कि लॉकडाउन ( Lockdown ) में मजदूरों के चले जाने के कारण इस बार राखी ( Rakhi ) तैयार नहीं हो पाई हैं। इसी बीच पोस्ट ऑफिस ( Post Office Rakhi ) ने रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा दिया है। जिसके तहत लॉकडाउन में कोसों दूर रह रहे भाइयों की कलाई पर राखी सजाने के लिए बुकिंग सेवाएं ( Send Rakhi to Brother ) शुरू की है। यानी कि बहन अपने भाई को पोस्ट ऑफिस के जरिए राखी भेज सकेंगी। हालांकि, यह सुविधा फिलहाल कुछ जगहों पर ही शुरू की गई है।
पोस्ट ऑफिस से भेज सकेंगे राखी
इस कड़ी में चंडीगढ़ पोस्टल डिविजन ने राखी के लिए बुकिंग सेवाएं शुरू की है। पोस्ट ऑफिस के मुताबिक, इसके माध्यम से देश के साथ—साथ करीब 35 देशों में भाई के लिए राखी भेज सकेंगी। पोस्टल डिविजन ने चंडीगढ़ के 43, मोहाली के 25 और रोपड़ के 27 पोस्ट ऑफिस में राखी मेल बुकिंग सेवा सुविधा शुरू की है। डाक विभाग की कोशिश होगी कि रक्षाबंधन से पहले राखी को पहुंचा दिया जाएं।
जल्द भेजनी होगी राखी
पोस्ट ऑफिस के अनुसार, कोरोना संकट के कारण इस बार राखी जल्दी भेजनी होगी, ताकि उसकी समय पर डिलीवरी की जा सके। राखी ऑर्डिनरी पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट और साथ ही स्पीड पोस्ट के जरिए पूरे भारत में भेजी जाएंगी। पोस्ट ऑफिस ने राखी भेजने के लिए पंजाब और चंडीगढ़ के अलावा कट ऑफ डेट 25 जुलाई रखी है। वहीं, पंजाब और चंडीगढ़ के लिए 28 जुलाई रखी गई है।
अलग से होगा बॉक्स
कोरोना संक्रमण के बीच पोस्ट ऑफिस ने राखी के लिए अलग से योजना बनाई है। इसके लिए डाकघरों में अलग से बॉक्स और बैग की सुविधा होगी। लोगों को कहा गया है कि राखी वाले बॉक्स और बैग में ही लिफाफे में डालकर रख दें। इसके लिए पोस्ट ऑफिस की तरफ से राखी का स्पेशल लिफाफा भी दिया जाएगा। समय पर राखी पहुंचाने के लिए नेशनल शर्टिंग हब की विशेष व्यवस्था की गई है। डाक विभाग चंडीगढ़ डिविजन के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिसेज मनोज कुमार ने बताया कि राखी समय पर पहुंचाने के लिए पोस्ट ऑफिस अपनी ओर से सभी व्यवस्थाएं कर रहा है। इसके लिए एक विशेष ड्राइव चलाया जाएगा। दो अगस्त दिन रविवार को सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे से राखी डिलिवर होगी।
Updated on:
17 Jul 2020 05:26 pm
Published on:
17 Jul 2020 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
