
200 टन सोना विदेश भेजने पर भारतीय रिजर्व बैंक ने दी ये सफाई
नई दिल्ली। देश में सोने का भंडार अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस समय भारतीय रिजर्व बैंक के पास करीब 609 टन सोने का भंडार पड़ा है। लेकिन एक तरफ जहां आरबीआई सोने के रिकॉर्ड स्तर का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से एक आरोप लगाया गया है। इस आरोप में ये कहा गया है कि 2014 के बाद से अबतक 200 टन सोना विदेश भेजा जा चुका है। दरअसल कांग्रेस सरकार ने इस आरोप के जरिए सरकार और आरबीआई दोनों को कटघरे में ला दिया है।
आरोप पर आरबीआई की सफाई
कांग्रेस से इस आरोप पर भारतीय रिजर्व बैंक ने सफाई दी है कि इस दौरान देश से बाहर कोई सोना नहीं भेजा गया है। हालांकि केंद्रीय बैंक ने स्वीकार किया कि सोने को विदेशों में रखना एक नियमित परंपरा है। इसके साथ ही बैंक ने कहा कि लेकिन 2014 से सोना विदेश नहीं ले जाया गया है। कुछ अखबारों और सोशल मीडिया में केंद्रीय बैंक द्वारा 2014 में कुछ सोना विदेश भेजने की रिपोर्ट के बाद आरबीआई ने यह बयान जारी किया है।
ऐसे शुरु हुआ मामला
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर पर एक रिपोर्ट ट्वीट की है जिसमें 2014 में आरबीआई का 200 टन सोना स्विट्जरलैंड भेजने की बात कही गयी है। पार्टी ने रिपोर्ट टैग करते हुए कहा था, ‘क्या मोदी सरकार ने गुपचुप तरीके से आरबीआई का 200 टन सोना 2014 में स्विट्जरलैंड भेजा।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
04 May 2019 05:55 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
