
आपके पेंशन को सुरक्षित करने का कदम, एनबीएफसी के लिए सख्त नियम बना सकता है RBI
नई दिल्ली।वित्त मंत्रालयभारतीय रिजर्व बैंक ( rbi ) को पेंशन और भविष्य निधि जैसी लोगों की जमाराशि में गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं ( NBFC ) की पैठ के नियम सख्त बनाने को कह सकता है। वित्त मंत्रालय यह कदम इसलिए उठा सकता है क्योंकि यह वेतनभोगियों की बचत की राशि है, जिसे इन्फ्रास्ट्रक्चर एनबीएफसी जैसे जोखिमों से दूर रखा जाना चाहिए।
आईएलएंडएफएस डिफॉल्ट के बाद नकदी की संकट से जूझ रहे एनबीएफसी
सूत्रों ने बताया कि आईएलएंडएफएफ डिफॉल्ट और इसकी बढ़ती संख्या के बाद नकदी के संकट से जूझ रही एनबीएफसी अलग से राहत पैकेज की मांग कर रही है, लेकिन इस संबंध में कोई भी फैसला लेने के लिए विस्तृत ब्योरे की आवश्यकता है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, हालांकि एनबीएफसी प्रमुख वित्त प्रदाता हैं, लेकिन वर्तमान में वे घाटे में हैं। सूत्रों ने कहा, "उनके लिए धन का स्रोत बाजार है न कि लोग। उनकी नकदी की आवश्यकताओं के लिए विस्तृत विवरण की दरकार है और आरबीआई इसकी जांच करेगा।"
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
Published on:
23 May 2019 06:38 am
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
