21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RD : रोजाना 200 रुपए की बचत से 10 लाख पाने का मौका, जानें कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

Recurring Deposit : छोटी-सी बचत से भविष्य के लिए जोड़ सकते हैं बड़ी रकम, बच्चों की शादी से लेकर पढ़ाई में आएगा काम बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी खुलवा सकते हैं आरडी, मिलेगा अच्छा ब्याज

2 min read
Google source verification
rd1.jpg

Recurring Deposit

नई दिल्ली। भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बचत बेहद जरूरी है और आज की छोटी बचत की कल के लिए बड़ी जमापूंजी साबित हो सकती है। ऐसे में निवेश के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposits) यानि आरडी एक बेहतर स्कीम है। इसमें आप रोजाना के 200 रुपए बचाकर दस साल में 10 लाख रुपए तक पा सकते हैं। ये रकम आपके बच्चों की पढ़ाई समेत उनकी शादी में काम आ सकती है। तो किस बैंक में आरडी पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज (Highest Interest Rate) आइए जानते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया(BOI)
अगर आप यहां 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम अवधि के लिए आरडी कराते हैं तो इस पर आपको 6.65 ब्याज मिलेगा। 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम समय पर आपको 6.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 3 साल से अधिक और 8 साल से कम में आपको 6.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। जबकि 8 से 10 साल के लिए इसमें 6.35 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। अगर आपने यहां 10 साल के लिए आरडी की और रोजाना 200 रुपए बचत करके 6 हजार रुपए महीना इन्वेस्ट करते हैं तो 6.35 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 10 साल बाद मच्याेर होने पर यह लगभग 1,005,625 रुपए मिलेंगे।

Festival Offers: HDFC और ICICI समेत ये बैंक दे रहे हैं बंपर ऑफर, होम और पर्सनल लोन पर छूट समेत कैशबैक का मौका

ICICI बैंक
यहां आपको 1 साल के लिए आरडी पर 5.80 ब्याज, 2 साल में 5.80, 3 साल पर 6.00 और 5 से 10 साल के लिए भी 6.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। अगर आप आईसीआईसीआई में आरडी खुलवाते हैं और 10 साल के लिए हर महीने 6 हजार निवेश करते हैं। तो मैच्योरिटी पर आपको मौजूदा ब्याज के अनुसार 986,574 रुपए मिलेंगे। यानि 266,574 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
1 से 2 साल पर 5.50 प्रतिशत ब्याज, 2 से 3 साल में 5.50, 3 से 5 साल के लिए 5.70 प्रतिशत और 5 से 10 साल के लिए 5.70 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। अगर आप 10 साल के लिए यहां निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 970,594 रुपए मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस
आप पोस्ट ऑफिस में भी आरडी खुलवा सकते हैं। यहां आपको 5.8 फीसदी ब्याज मिलेगा। अगर आप इसमें 6 हजार रुपए महीना निवेश करते हैं तो 10 साल बाद मच्याेर होने पर यह लगभग 975,885 रुपए मिलेंगे। यानि आपको 255,885 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।