scriptरुपए में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 73 के करीब पहुंचा | Rupee gets historical fall gets 72.98 level against dollor | Patrika News
कारोबार

रुपए में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 73 के करीब पहुंचा

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के कारण रुपए के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है।

नई दिल्लीSep 19, 2018 / 08:18 am

Manoj Kumar

Indian Rupee

Hoshangabad Municipality Budget 2018

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार गिरावट का सामना कर रहे भारतीय रुपए में मंगलवार को एेतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। घरेलू शेयर बाजार के धराशायी होने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के कारण तेल आयातकों की डॉलर की मांग बढ़ गई। इस कारण अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया 49 पैसे का गोता लगाता हुआ 72.98 रुपए प्रति डॉलर के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। भारतीय मुद्रा गत कारोबारी दिवस 63 पैसे की गिरावट के साथ 72.49 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी।
शेयर बाजार में गिरावट से पड़ा गहरा असर

रुपया आज सात पैसे की गिरावट में 72.56 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से कारोबार के दौरान यह 72.35 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा, लेकिन शेयर बाजार में रही गिरावट और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की पूंजी बाजार से 8.96 करोड़ डॉलर की निकासी के दबाव में यह लुढ़कता हुआ 72.98 रुपए प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर तक उतर गया और यही इसका बंद भाव भी रहा।
दो अगस्त के बाद निचले स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

बीएसई का सेंसेक्स 294.84 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 37,290.67 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.85 अंक यानी 0.87 फीसदी लुढ़ककर 11,278.90 अंक पर बंद हुआ। दोनों प्रमुख सूचकांकों का यह 02 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा भी एक डॉलर से अधिक की तेजी में 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया।

Home / Business / रुपए में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 73 के करीब पहुंचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो