
sbi alert for customers given tips for using unauthrised mobile app
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) में लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शंस ( Digital Transactions ) करने की सलाह के साथ-साथ साइबर फ्रॉड ( Cyber Fraud ) से भी सचेत कर रहा है। एसबीआई ( SBI ) अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से लोगों को आगाह कर रहा है कि इस मौके पर ज्यादा सचेत रहने की जरुरत है। कोरोना वायरस लॉकडाउन में साइबर फ्रॉड करने वाले ज्यादा एक्टिव हो गए है। ताजा ट्वीट के अनुसार एसबीआई की ओर से अनॉथराइज्ड मोबाइल ऐप ( Unauthorized Mobile App ) से बचने की सलाह दी है। ऐसे मोबाइल ऐप ( Mobile App ) से भी आपके सेविंग अकाउंट खाली हो जाते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि एसबीआई अलर्ट ( SBI Alert ) में आज क्या नई जानकारी है?
मोबाइल ऐप्स से दी बचने की सलाह
बैंक की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार मौजूदा समय में कुछ ऐसे भी ऐसे भी मोबाइल ऐप हैं जो आपकी निजी और अतिसंवेदनशील जानकारी को हैक कर सकते हैं और उसे उजागर भी कर सकते हैं। बैंक ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि एसबीआई आपको आज ऐसे ही ऐप्स के बारे में कुछ जानकारी देने एजा रहा है। इस कैप्शन के साथ ही एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कई अहम टिप्स दिए गए हैं।
एसबीआई ने दिए बचाव के टिप्स
- एसबीआई की ओर से दी जानकारी के अनुसार कस्टमर को हमेशा वेरिफाइड ऐप डाउनलोड करने चाहिए।
- ऐप को डाउनलोड करने से पहले जान लें कि ऐप को किस कंपनी की ओर तैयार किया गया है और वो वैरिफाइड भी है नहीं।
- ऐप को डाउनलोड करते समय कुछ ऐप परमीशन का नोटिफिकेशन देते हैं, सही से पढ़े कि किस चीज की परमीशन मांगी गई है वो जरूरी भी है या नहीं।
- किसी भी मोबाइल ऐप में आप अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को सेव ना करें।
- फ्री के स्क्रीनसेवर के लालच में ना आएं।
- फॉरवर्ड मेसेज में मिलने वाले किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
Updated on:
09 Jun 2020 05:48 pm
Published on:
09 Jun 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
