
SBI customer meeting ceremony in Ratlam,SBI customer meeting ceremony in Ratlam,
नई दिल्ली।भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगज ब्याज दरों में 35 आधार अंक यानी 0.35 फीसदी की कटौती करने के ठीक 2 घंटे के अंदर भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। एसबीआई ने एक प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है कि वो मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR में 15 आधार अंक की कटौती करेगा।
एसबीआई ने जानकारी दी है कि एमसीएलआर में यह 15 आधार अंक की कटौती सभी समयावधि के लोन पर होगा, जिसे आगामी 10 अगस्त से लागू भी कर दिया जायेगा। इस कटौती के साथ ही अब एसबीआई से एक साल के लिए लोन पर आपको 8.40 फीसदी ब्याज की जगह 8.25 फीसदी ब्याज देना होगा।
जून माह में 5 आधार अंक की कटौती
बैंक द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में एसबीआई ने लगातार चौथी बार एमसीएलआर में कटौती की है। एसबीआई द्वारा आज की कटौती के बाद अब 10 अप्रैल 2019 से लेकर अब तक एसबीआई होम लोन में कुल 35 आधार अंकों कटौती की जा चुकी है। इसके पहले जून माह में भी एसबीआई ने MCLR में 5 आधार अंक की कटौती किया था। आइये देखते हैं कि अलग-अलग समयावधि के लिए आपको एसबीआई से कर्ज लेने पर कितना ब्याज देना होगा।
| समयावधि | मौजूदा दर | नई दर |
| 1 दिन | 8.05 | 7.90 |
| 1 माह | 8.05 | 7.90 |
| 3 माह | 8.10 | 7.95 |
| 6 माह | 8.25 | 8.10 |
| 1 साल | 8.40 | 8.25 |
| 2 साल | 8.50 | 8.35 |
| 3 साल | 8.60 | 8.45 |
ध्यान देने वाली है बात है कि गत जून माह में एसबीआई ने रेपो-लिंक्ड प्रोडक्ट ऑफर करने की घोषणा किया था, जोकि 1 जुलाई 2019 से लागू हो चुका है।
आज से लागू हुआ एचडीएफसी द्वारा एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कटौती
इसके ठीक एक दिन पहले प्राइवेट सेक्टर का दिग्गज एचडीएफसी बैंक ने भी विभिन्न कर्ज अवधियों के लिए एमसीएलआर में 0.10 फीसदी कटौती किया था। एचडीएफसी द्वारा एमसीएलआर में यह कटौती आज से यानी 7 अगस्त से प्रभावी भी हो चुका है। इसके साथ ही यदि आप एचडीएफसी बैंक से एक साल के लिए कर्ज लेते हैं तो आज से आपको 8.60 फीसदी ब्याज देना होगा।
होम फाइनेंस कंपनी HDFC ने 31 जुलाई को अलग-अलग अवधि और रकम के खुदरा लोन पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की थी। यह भी जानकारी दी गई कि यह कटौती नए कर्ज के साथ मौजूदा लोन पर भी लागू होगी। एचडीएफसी ने बयान में कहा कि 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर 8.60 फीसदी ब्याज लिया जाएगा। महिला ग्राहकों के लिए यह दर 8.55 फीसदी होगी। यह कटौती मौजूदा ग्राहकों के लिए भी होगी। 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर 8.85 फीसदी ब्याज लिया जाएगा। महिला ग्राहकों के लिए यह दर 8.80 फीसदी होगी। 75 लाख रुपये से अधिक के लोन पर क्रमश: 8.90 फीसदी और 8.85 फीसदी ब्याज दर लागू होगी।
Updated on:
07 Aug 2019 02:36 pm
Published on:
07 Aug 2019 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
