
SBI invites application for CFO post from across country
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) की ओर से चीफ फाइनेंस ऑफिसर पद ( Chief Finance Officer Post ) के लिए देशभर से आवेदन मांगे है। खास बात तो ये कि इस पद के योग्य व्यक्ति को सालाना एक करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज ( Salary Package ) दिया जाएगा। जोकि एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर ( SBI Managing Director ) की सैलरी से भी तीन गुना ज्यादा है। बैंक की ओर से इस पद को तीन साल के अनुबंध के लिए निकाला है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस पद के लिए आपके पास क्या योग्यताएं होनी चाहिए।
सीएफओ पद के लिए यह योग्यताएं होना जरूरी
- आवेदनकर्ता के पास वित्तीय मामलों में एक अप्रैल 2020 तक न्यूनतम 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
- उन उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी जिनके पास लेखा और कर मामलों, बैंक एवं बड़ी कंपनियों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं वित्तीय संस्थानों में काम करने का अनुभव हो।
- बैंक या वित्तीय संस्थानों मे सीनीयर मैनेजमेंट में काम से कम पांच साल का और कुल कुल 15 साल में 10 साल का अनुभव होना जरूरी है।
तीन साल का होगा बांड
- इस नौकरी के लिए तीन साल तक का बांड होगा।
- सालाना पैकेज सीटीसी और अन्य सुविधाओं को लेकर 75 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक होगी।
- एसबीआई के चेयरमैन का वेतन 2018-19 में 29.5 लाख रुपए था।
- यह पहली बार है जब बैंक बाहर से सीएफओ की नियुक्ति कर रहा है।
- अबतक बैंक के अंदर के ही अधिकारी यह जिम्मेदारी संभालते थे।
- फिलहाल बैंक के सीएफओ सी वेंकट नागेश्वर हैं जो उप प्रबंध निदेशक हैं।
इस पद के लिए भी मांगे हैं आवेदन
इसके अलावा एसबीआई की ओर से डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर पद के लिए भी आवेदन मांगे है। बैंक की ओर से अभ्भी तक इस पद की सैलरी के बारे में खुलासा नहीं किया है। बैंक का कहना है कि योग्य कैंडीडेट के लिए सैलरी कोई बड़ा फैक्टर नहीं है। आपको बता मौजूदा समय में देश में लॉकडाउन का माहौल है। लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसे में एसबीआई के एक करोड़ रुपए सैलरी की नौकरी निकालना देश के लिए अच्छे संकेत हैं।
Updated on:
11 Jun 2020 10:27 am
Published on:
11 Jun 2020 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
