16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI ने देशभर से मांगे CFO Post के आवेदन, एक करोड़ मिलेगी Salary, जाने कैसे करें अप्लाई

Applicant के पास Financial Institutions में एक अप्रैल 2020 तक न्यूनतम 15 साल का अनुभव होना जरूरी Annual Salary Package सीटीसी और अन्य सुविधाओं को लेकर 75 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक होगा

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 11, 2020

State Bank of India

SBI invites application for CFO post from across country

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) की ओर से चीफ फाइनेंस ऑफिसर पद ( Chief Finance Officer Post ) के लिए देशभर से आवेदन मांगे है। खास बात तो ये कि इस पद के योग्य व्यक्ति को सालाना एक करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज ( Salary Package ) दिया जाएगा। जोकि एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर ( SBI Managing Director ) की सैलरी से भी तीन गुना ज्यादा है। बैंक की ओर से इस पद को तीन साल के अनुबंध के लिए निकाला है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस पद के लिए आपके पास क्या योग्यताएं होनी चाहिए।

लगातार पांचवें दिन Petrol और Diesel पर महंगाई जारी, 60 पैसे प्रति लीटर का हुआ इजाफा

सीएफओ पद के लिए यह योग्यताएं होना जरूरी
- आवेदनकर्ता के पास वित्तीय मामलों में एक अप्रैल 2020 तक न्यूनतम 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
- उन उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी जिनके पास लेखा और कर मामलों, बैंक एवं बड़ी कंपनियों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं वित्तीय संस्थानों में काम करने का अनुभव हो।
- बैंक या वित्तीय संस्थानों मे सीनीयर मैनेजमेंट में काम से कम पांच साल का और कुल कुल 15 साल में 10 साल का अनुभव होना जरूरी है।

SBI के बाद BoB ने दी राहत, जानिए कितना सस्ता किया Home Loan

तीन साल का होगा बांड
- इस नौकरी के लिए तीन साल तक का बांड होगा।
- सालाना पैकेज सीटीसी और अन्य सुविधाओं को लेकर 75 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक होगी।
- एसबीआई के चेयरमैन का वेतन 2018-19 में 29.5 लाख रुपए था।
- यह पहली बार है जब बैंक बाहर से सीएफओ की नियुक्ति कर रहा है।
- अबतक बैंक के अंदर के ही अधिकारी यह जिम्मेदारी संभालते थे।
- फिलहाल बैंक के सीएफओ सी वेंकट नागेश्वर हैं जो उप प्रबंध निदेशक हैं।

Indian Economy के लिए राहत की खबर, Fiscal Year 2021-22 में 9.5 फीसदी रह सकती है GDP

इस पद के लिए भी मांगे हैं आवेदन
इसके अलावा एसबीआई की ओर से डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर पद के लिए भी आवेदन मांगे है। बैंक की ओर से अभ्भी तक इस पद की सैलरी के बारे में खुलासा नहीं किया है। बैंक का कहना है कि योग्य कैंडीडेट के लिए सैलरी कोई बड़ा फैक्टर नहीं है। आपको बता मौजूदा समय में देश में लॉकडाउन का माहौल है। लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसे में एसबीआई के एक करोड़ रुपए सैलरी की नौकरी निकालना देश के लिए अच्छे संकेत हैं।