
sbi card ipo
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का कहर मार्केट पर जारी है । सोमवार के दिन एक बार फिर से शेयर मार्केट की शुरूआत लाल निशान से हुई । Nifty करीब 5% टूटकर 9475 के स्तर पर तो वहीं दूसरी ओर संसेक्स 1810 अंक लुढ़क गया है। कोरोना के कहर से SBI card IPO भी नहीं बच पाए है। सोमवार को SBI CARDS की लिस्टिंग होनी थी और बाजार की गिरावट का असर इन पर भी साफ देखा जा सकता है। sbi ipo शेयर 755 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 658 रुपए पर लिस्ट हुआ । यानि इनके शेयर में लगभग 13 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। SBI देश की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाली कंपनी है। SBI Cards की हिस्सेदारी देश के क्रेडिट कार्ड मार्केट में करीब 18 फीसदी है। SBI के IPO को 2 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
मार्केट एक्सपर्ट्स को थी 750 प्राइस की उम्मीद-
मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो एसबीआई कार्ड्स का आइपीओ 750-755 रुपये के बेस प्राइस के आसपास या थोड़ा नीचे खुल सकता है।
ये है मार्केट में हिस्सेदार-
भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई कार्ड में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है। इसके अलावा कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), एक्सिस कैपिटल,नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), डीएसपी मेरिल लिंच और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ऑफर के लिए मैनेजर हैं।
10000 करोड़ मूल्य के sbi ipo पिछले 2 साल में आने वाले सबसे बड़ा IPO है और इसको लगभग 22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था । QIB इंवेस्टर्स को 56.66 फीसदी और रीटेल इंवेस्टर्स 1.77 गुना और गैर संस्थागत निवेशकों को लगभग 3 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था ।
Updated on:
16 Mar 2020 11:10 am
Published on:
16 Mar 2020 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
