24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब ​कम ब्याज पर Kisan Credit Card से मिलेगा ज्यादा Loan

-SBI kisan Credit Card: एसबीआई ने किसान क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। -इस नई सुविधा से किसानों ( SBI Loan Scheme ) के सभी काम घर बैठे हो जाएंगे।-अब किसान अपने घर से ही किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC Loan Scheme ) की सीमा बढ़ा या घटा सकते हैं। -Yono Krishi App: इससे किसान जरूरत के समय बैंक से ज्यादा लोन ले सकेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Sep 28, 2020

sbi launches new facility to kcc kisan credit card limit get more loan

SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब ​कम ब्याज पर Kisan Credit Card से मिलेगा ज्यादा Loan

नई दिल्ली।
SBI kisan Credit Card: भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने किसानों ( Farmers ) को बड़ी राहत दी है। एसबीआई ने किसान क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। इस नई सुविधा से किसानों ( SBI Loan Scheme ) के सभी काम घर बैठे हो जाएंगे। जिसके तहत अब किसान अपने घर से ही किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC Loan Scheme ) की सीमा बढ़ा या घटा सकते हैं।

इससे किसान जरूरत के समय बैंक से ज्यादा लोन ले सकेंगे। बता दें कि इसके लिए पहले किसानों को बैंक शाखा में जाना पड़ता था। लेकिन, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने योनो कृषि ऐप ( Yono Krishi App ) में किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर एक नई सर्विस दी है, जिसे किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू या केसीसी रिव्यू ऑप्शन कहा जाएगा।

SBI का रखते हैं डेबिट और क्रेडिट कार्ड तो जान लें जरूरी बातें, 30 सितंबर से बंद हो रही हैं ये सर्विसेज

ऑनलाइन होंगे सभी काम
एसबीआई ने बताया कि केसीसी की समीक्षा बिना बैंक ब्रांच जाए घर बैठे हो सकेगी। इसके लिए ग्राहक एसबीआई योनो ऐप पर समीक्षा कर सकते हैं। योनो ऐप पर किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा का उपयोग करने की प्रक्रिया अब बहुत आसान हो गई है। इसके जरिए किसान घर बैठे आसानी से बिना किसी कागजी कार्रवाई के किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सीमा 4 क्लिक बढ़ा सकते हैं। इसके लिए एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करें और लॉगइन करने के बाद योनो कृषि ऑप्शन पर जाएं और फिर खाता ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद केसीसी रिव्यू विकल्प चुनें और आवेदन कर दें।

योनो कृषि ऐप के फीचर्स ( SBI Yono Krishi App Features )

KVP: Post Office की इस स्कीम में 124 महीने में डबल होगी रकम, मैच्योरिटी पर मिलेंगे लाखों रुपए

कम ब्याज पर मिलेगा लोन ( Loan at Lowest Interest Rate )
बता दें कि कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको बिना गारंटी 1.60 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। 3 लाख रुपये तक की लोन राशि पर 2 फीसदी की सालाना दर से ब्याज पर छूट मिलती है। यदि लोन जल्दी चुकाया जाता है तो प्रति वर्ष 3 फीसदी की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट दी जाती है।