
SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब कम ब्याज पर Kisan Credit Card से मिलेगा ज्यादा Loan
नई दिल्ली।
SBI kisan Credit Card: भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने किसानों ( Farmers ) को बड़ी राहत दी है। एसबीआई ने किसान क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। इस नई सुविधा से किसानों ( SBI Loan Scheme ) के सभी काम घर बैठे हो जाएंगे। जिसके तहत अब किसान अपने घर से ही किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC Loan Scheme ) की सीमा बढ़ा या घटा सकते हैं।
इससे किसान जरूरत के समय बैंक से ज्यादा लोन ले सकेंगे। बता दें कि इसके लिए पहले किसानों को बैंक शाखा में जाना पड़ता था। लेकिन, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने योनो कृषि ऐप ( Yono Krishi App ) में किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर एक नई सर्विस दी है, जिसे किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू या केसीसी रिव्यू ऑप्शन कहा जाएगा।
ऑनलाइन होंगे सभी काम
एसबीआई ने बताया कि केसीसी की समीक्षा बिना बैंक ब्रांच जाए घर बैठे हो सकेगी। इसके लिए ग्राहक एसबीआई योनो ऐप पर समीक्षा कर सकते हैं। योनो ऐप पर किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा का उपयोग करने की प्रक्रिया अब बहुत आसान हो गई है। इसके जरिए किसान घर बैठे आसानी से बिना किसी कागजी कार्रवाई के किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सीमा 4 क्लिक बढ़ा सकते हैं। इसके लिए एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करें और लॉगइन करने के बाद योनो कृषि ऑप्शन पर जाएं और फिर खाता ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद केसीसी रिव्यू विकल्प चुनें और आवेदन कर दें।
योनो कृषि ऐप के फीचर्स ( SBI Yono Krishi App Features )
कम ब्याज पर मिलेगा लोन ( Loan at Lowest Interest Rate )
बता दें कि कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको बिना गारंटी 1.60 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। 3 लाख रुपये तक की लोन राशि पर 2 फीसदी की सालाना दर से ब्याज पर छूट मिलती है। यदि लोन जल्दी चुकाया जाता है तो प्रति वर्ष 3 फीसदी की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट दी जाती है।
Published on:
28 Sept 2020 01:10 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
