24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IBC के तहत SBI वसूलने जा रही 40 हजार करोड़ रुपए

SBI को चालू वित्त वर्ष में 40,000 करोड़ रुपए से अधिक के फंसे हुए कर्ज की वसूली की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification
SBI

IBC के तहत SBI वसूलने जा रही 40 हजार करोड़ रुपए

कोलकाता। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआर्इ) को चालू वित्त वर्ष में 40,000 करोड़ रुपए से अधिक के फंसे हुए कर्ज की वसूली करने की उम्मीद है। यह बात शनिवार को बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। एसबीआई के उप महाप्रबंधक (दबावग्रस्त परिसंपत्ति समाधान समूह) पल्लव महापात्रा ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में 40,000 करोड़ से अधिक की रिकवरी कर पाएंगे। हम ऋणशोधन अक्षमता और दिवाला संहिता (आईबीसी) के जरिए 25,000-30,000 करोड़ रुपए और बाकी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (एआरसी) को की जाने वाली बिकवाली और एक बार के समाधान जैसे अन्य स्रोतों से वसूली की उम्मीद करते हैं।"

यह भी पढ़ें - 'महाराजा' का शाही ठाट खत्म, कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए सरकार से मांगी मदद

अब तक सिर्फ दो मामलों को हुआ समाधान

उन्होंने बताया कि आईबीसी के तहत पहली सूची में दबावग्रस्त खातों में जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जिक्र किया गया कि एसबीआई के 48,000 करोड़ रुपए फंसे थे। वहीं, दूसरी सूची में 28,000 करोड़ रुपए का खुलासा किया गया। उन्होंने कहा, "दबावग्रस्त खातों में हमने आईबीसी को आरबीआई के निर्देश के अनुसार 76,000 करोड़ रुपए फंसे होने का खुलासा किया है।" उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ दो मामलों का समाधान किया गया है।

यह भी पढ़ें - महज 6 साल की उम्र में सालाना 71 करोड़ रुपए कमाता है ये लड़का

ज्यादा से ज्याद वसूली की उम्मीद

महापात्रा ने कहा, "भूषण स्टील के मामले में हमें 30 फीसदी की कटौती के बाद 8,500 करोड़ रुपए मिले जबकि हमारा दावा 11,500 करोड़ रुपए का था। दूसरे मामले में पैसे निलंब (एस्क्रो) खाते में जमा किए गए। अदालत की मंजूरी मिलने के बाद इसका समायोजन किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "हम ज्यादा से ज्यादा वसूली की उम्मीद करते है।" महापात्रा ने बताया कि एसबीआई ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अभिकरण के पास 250 मुकदमे दाखिल किए जिसमें तकरीबन 95,000 करोड़ रुपए का खुलासा किया गया।