scriptSEBI bans brokers from giving bank guarantee on customers money | SEBI का आदेश, ग्राहकों के पैसे पर ब्रोकर्स नहीं दे सकेंगे बैंक गारंटी | Patrika News

SEBI का आदेश, ग्राहकों के पैसे पर ब्रोकर्स नहीं दे सकेंगे बैंक गारंटी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 27, 2023 11:25:10 am

Submitted by:

Tanay Mishra

SEBI's New Order: सेबी ने हाल ही में एक आदेश पारित किया है। इस आदेश के अनुसार अब ब्रोकर्स ग्राहकों के पैसे पर बैंक गारंटी नहीं दे सकेंगे।

sebi.jpg
SEBI

देश में ब्रोकर्स का बिज़नेस काफी फैला हुआ है। ब्रोकर्स अलग-अलग तरह से पैसे कमाते हैं। इन्हीं में एक तरीका है ग्राहकों के पैसे पर बैंक गारंटी देना। ब्रोकर्स ग्राहकों के पैसे पर बैंक गारंटी देकर काफी पैसे कमाते हैं। ऐसे में कई बार ब्रोकर्स द्वारा ग्राहकों के पैसे का दुरुपयोग भी किया जाता है। इसी बात को देखते हुए हाल ही में सेबी ने एक बड़ा कदम उठाया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने हाल ही में आदेश देते हुए कहा है कि ब्रोकर्स अब बैंक गारंटी देने के लिए ग्राहकों के पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.