
नई दिल्ली: बाजार की हालत खराब है बैंकिंग सेक्टर भी बाजार की इस मार से अछूता नहीं है । दरअसल बॉन्ड मार्केट में आई गिरावट का असर आपकी बचत योजनाओं पर देखने को मिल सकता है। जल्द ही सरकार छोटी बचत योजना के ब्याज को भी कम कर सकती है। दरअसल बाजारों में आई गिरावट की वजह से अमेरिकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है । बैंकिंग सिस्टम की अपनी दिक्कते हैं दरअसल अमेरिकी फेड रिजर्व के इस फैसले के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है जिससे rbi पर रेपो रेट में कटौती करने का दबाव बढ़ा है।
आपको बता दें कि आने वाले तिमाही में सरकार सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है। अप्रैल-जून 2020 के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को रिवाइज किया जाना है।
इन स्कीम्स पर पड़ेगा असर-
खबरों की मानें तो सरकार जिससे रेपो रेट और स्कीम्स के बीच इंट्रस्ट रेट के अंतर को कम करने के लिए छोटी स्कीम्स पर ब्याज दरों को कम कर सकती है । पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटीजन सेविंग्स सेविंग (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), किसान विकास पत्र (KVP) जैसी योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है।
Updated on:
12 Mar 2020 06:01 pm
Published on:
12 Mar 2020 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
