scriptSukanya Samriddhi Yojana: हर रोज 200 रुपये के निवेश से बनेंगे 32.8 लाख, ऐसे करें आवेदन | Sukanya Samriddhi Yojana get 32.8 lakh return from daily 200 rupees | Patrika News

Sukanya Samriddhi Yojana: हर रोज 200 रुपये के निवेश से बनेंगे 32.8 लाख, ऐसे करें आवेदन

Published: Aug 28, 2020 03:50:44 pm

Submitted by:

Naveen

-Sukanya Samriddhi Yojana: पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की कई बचत योजनाएं हैं, जहां आप निवेश ( Investment ) कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। -सबसे अच्छी बात है कि पोस्ट ऑफिस में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है। यहां आपको पैसों की सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलती है। -पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY Account ) में आप हर रोज 200 का निवेश कर अच्छा खासा धन जोड़ सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana get 32.8 lakh return from daily 200 rupees

Sukanya Samriddhi Yojana में मिलेंगे 32.8 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली।
Sukanya Samriddhi Yojana: पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की कई बचत योजनाएं हैं, जहां आप निवेश ( Investment ) कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि पोस्ट ऑफिस में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है। यहां आपको पैसों की सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलती है। पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY Account ) में आप हर रोज 200 का निवेश कर अच्छा खासा धन जोड़ सकते हैं। इस योजना में आपको रिटर्न भी शानदार मिलता है। सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana 2020 ) में सालाना ब्याज दर 8.5 प्रतिशत है।

Majhi Kanya Bhagyashree Scheme: इस योजना में परिवार को मिलते हैं 50 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

8.5 फीसदी मिलता है ब्याज ( Interest Rate in SSY Account 2020 )
सबसे अच्छी बात है कि सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 8.5 फीसदी दर से सालाना ब्याज मिलता है। इस योजना में माता-पिता को केवल 14 साल तक निवेश करना होता है। इसके बाद 21 साल होने पर मैच्योरिटी मिल जाती है। 14 साल के बाद क्लोजिंग राशि पर 8.5 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

कैसे मिलेंगे 32.8 लाख रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना में आप हर रोज 200 रुपये निवेश कर 32.8 लाख रुपये की मोटी रकम बना सकते हैं। सुकन्या योजना के कैल्कुलेटर के आधार पर बेटी की एक वर्ष की आयु से अगर प्रति माह 6,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो इससे 32,79,000 रु बन जाएंगे। हालांकि, यह उदाहरण के तौर पर ली गई राशि, इसमें ब्याज दर में बदलाव के कारण राशि में परिवर्तन हो सकता है।

टैक्स ( Tax ) छूट का मिलता है फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट दी जाती है। अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो