
इन 9 बैंकों में Savings Account पर मिलता है सबसे ज्यादा ब्याज, ऐसे मिलेगा फायदा
नई दिल्ली।
Maximum Interest Rate on Saving Account: बैंकों में लेन-देन के दौरान अक्सर हम अपने बचत खाते ( Saving Account ) को लेकर कई बातों पर ध्यान नहीं देते। बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज का ज्यादातर लोगों को मालूम ही नहीं रहता। बड़े बैंक जैसे SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा ( BOB ) आदि में जमाकर्ताओं को बहुत कम ब्याज दर मिलता हैं। लेकिन, कुछ विशेष रूप से छोटे या नए बैंक आपके बचत खाने में जमा राशि पर अच्छे ब्याज दर से भुगतान करते हैं। बैंक ऐसा अपने नए व्यवसाय को बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन लोगों को इसका फायदा भी मिलता है।
कौन-कौनसे बैंक देते हैं ज्यादा ब्याज ( High Interest on Savings Account )
आमतौर पर बड़े बैंक बचत खाते पर 3.50% से लेकर 4.00% ब्याज दर पर भुगतान करते हैं। वहीं, कुछ बैंक 6% से 7% तक ब्याज दर से भुगतान करते हैं। IndusInd Bank बचत खाते पर 4% से 6% ब्याज देता है, लेकिन खाते में 1500 रुपये से 2500 रुपये का औसत मासिक बैलेंस जरूरी है। Bandhan Bank 4 से 7.15 दर से रिटर्न का भुगतान करता है। IDFC First Bank की बात करें तो यह 6 फीसद से 7 फीसद तक का ब्याज देता है। इसमें खाते में 10000 रुपये बैलेंस रखना जरूरी है।
इसके अलावा AU Small Finance Bank 4 फीसद से 7 फीसद तक ब्याज देता है, इसमें भी 2000 से 5000 रुपये तक का बैलेंस रखना जरूरी है। DCB बैंक 3.25 फीसद से 5.5 फीसद तक का ब्याज देता है, इसमें खाते में 5000 रुपये रखना जरूरी है। RBL Bank 5 फीसद से 6.75 फीसद तक का ब्याज देता है। इसमें 2500 से 5000 रुपये तक का बैलेंस रखना जरूरी है।
वहीं, YES Bank अपने बचत खाते पर 4 से 6 फीसद का ब्याज देता है, लेकिन इसमें 10 हजार रुपये का बैलेंस जरूरी है। Ujjivan Small Finance Bank 4 से 6.5 फीसद का ब्याज देता है। Lakshmi Vilas Bank 3.25 से 6 फीसद का ब्याज देता है।
Updated on:
03 Jul 2020 05:04 pm
Published on:
03 Jul 2020 05:02 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
