29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में यह बैंक देते हैं जीरो बैलेंस अकाउंट पर सबसे बेहतरीन सुविधाएं, आइए आपको भी बताते हैं…

आईडीएफसी, यस बैंक, एचडीएफसी स्टैंडर्ड चार्टेड जैसे बड़े बैंकों में है यह सुविधा इन बैंकों में 4 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक मिलता है ब्याज और बाकी बड़ी सुविधाएं

3 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Sep 30, 2020

These banks provide best facilities on zero balance account in country

These banks provide best facilities on zero balance account in country

नई दिल्ली। कोविड 19 के कारण देश के करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई हैै। जिसकी वजह से उन लोगों को अपना सेविंग अकाउंट तक मैनेज करना भारी पड़ रहा है। यह वो सेविंग अकाउंट हैं, जिनमें मिनिमम बैलेंस ना होने की स्थिति में भारी भरकम चुकाना पड़ता है। ऐसे में आप उन अकाउंट को बंद कराकर जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं। जिसमें आपको सभी तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगी। यह वो अकाउंट होते हैं जिसमें आपको मिनिमम बैलेंस रखने की जरुरत नहीं होती है। ऐसे में आपको आज देश के 8 बैंकों के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको सभी तरह की सुविधाएं मिलती हैं।

यह भी पढ़ेंः-यह 6 सरकारी लोन स्कीम जो कोविड में एमएसएमई में फूंक सकती हैं जान

1. आईडीएफसी प्रथम बैंक प्रथम खाता बचत खाता
- यह शून्य शेष बचत खाता किसी भी माइक्रो एटीएम में असीम निकासी के लाभ के साथ आता है।
- आप मुफ्त में मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सुविधा के लिए भी साइन अप कर सकते हैं
- आप आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी निकटतम बैंक शाखा में जाकर खाता खोल सकते हैं
- वर्तमान में, यह शून्य शेष बचत खाता 6.0फीसदी से 7 फीसदी की ब्याज दर प्राप्त कर रहा है ( 1 लाख से 10 करोड़ रुपए के लिए)।
- आप परेशानी मुक्त ऑनलाइन बिल भुगतान कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट भी बना सकते हैं

2. यस बैंक स्मार्ट वेतन लाभ
- किसी भी यस बैंक के एटीएम पर असीमित निकासी करें और देश भर के किसी अन्य बैंक के एटीएम में प्रति माह 5 मुफ्त लेनदेन करें
- नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके मुफ्त में असीमित एनईएफटी और आरटीजीएस लेनदेन करें
- टाइटेनियम डेबिट कार्ड प्राप्त करें जो कई लाभों और विशेषाधिकारों के साथ आता है।
- इस बचत खाते पर आकर्षक ब्याज दर प्राप्त करें, जो वर्तमान में 4 फीसदी से 6 फीसदी तक तक है।

3. इंडसइंड बैंक-इंडस ऑनाइन सेविंग अकाउंट
- इस जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में भी अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजेक्शन का फायदा मिलता है।
- साथ ही मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सेवाएं मुफ्त में हासिल हो जाती हैं।
- ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए ही अपना आधार और पैन देकर आप जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- इसमें आपको 4 से 6 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा।
- 250 रुपए तक फ्यूल पर सरचार्ज छूट प्राप्त कर सकते हैं।
- ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस ट्रांजेक्शंस करें।

यह भी पढ़ेंः-अगर आज नहीं किया यह काम तो अक्टूबर में भुगतना पड़ेगा अंजाम

4. डीबीएस-डिजी सेविंग्स अकाउंट
- आधार आधारित प्रमाणीकरण द्वारा शून्य शेष बचत खाता खोलें।
- वीजा भुगतान का उपयोग करके कैशलेस, संपर्क रहित, पिन-लेस भुगतान करें। - ऑनलाइन व्यापारियों पर खरीदारी के लिए 10 फीसदी तक कैशबैक प्राप्त करें।
- 24*7 आधार पर यूपीआई, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस का उपयोग करके फंड ट्रांसफर करें।
- बचत खाते पर 5 फीसदी तक ब्याज मिलता है।

5. कोटक महिंद्रा बैंक का 811 डिजिटल बैंक अकाउंट
- इस बैंक खाते को डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर के खोला जा सकता है।
- आपको कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होगी।
- आपको 811 वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग में कर सकते हैं।
- ऑनलाइन बिल पेमेंट के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इस बैंक खाते में आपको 4 फीसदी तक का ब्याज मिलता है।

6. एचडीएफसी बैंक का बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट
- एचडीएफसी बैंक में बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- इस अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होगी।
- अकाउंट होल्डर को एटीएम कम डेबिट कार्ड, फ्री पासबुक सेवा, फ्री डिपॉजिट, विदड्राअल और साथ ही चेकबुक, ईमेल स्टेटमेंट, डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाएं भी मुफ्त में मिलेंगी।
- नेटबैंकिंग, फोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाएं भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।
- हर महीने 4 कैश विदड्राअल की लिमिट है।
- इस अकाउंट पर आपको 3 से 3.5 फीसदी तक का ब्याज मिलता है।

यह भी पढ़ेंः-Reliance Retail में आबूधाबी की Mubadala कर सकती है करीब 7400 करोड़ रुपए निवेश

7. एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपोजिट अकाउंट
- एसबीआई में आप यह अकाउंट वैलिड केवाईसी डॉक्युमेंट से खुलवा सकते हैं।
- बैंक आपको रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड भी देगा।
- इस डेबिट कार्ड से हर महीने एसबीआई या फिर अन्य बैंकों के एटीएम से 4 कैश विदड्राअल मुफ्त में करने को मिलेंगे।
- इस बैंक खाते में रखे पैसों पर आपको 2.75 फीसदी की सालाना दर से ब्याज भी मिलेगा।

8. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड में आप आधार कार्ड के माध्यम से खाता खुलवा सकते हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय प्लेटिनम डेबिट कार्ड नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
- इस कार्ड से फूड पर 15 फीसदी का डिस्काउंट पा सकते हैं।
- पासबुक और मंथली अकाउंट स्टेटमेंट फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
- मुफ्त में एनईएफटी/आरटीजीएस से ट्रांजेक्शंस कर सकते हैं।
- इस अकाउंट में आपको 3.25 फीसदी की ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं।