
पोस्ट आॅफिस की इस स्कीम से कर सकते हैं हर महीने कमार्इ, जानिए कैसे
नर्इ दिल्ली। जब बात निवेश की आती है तो अधिकतर लोग बैंकों आैर शेयर बाजार के तरफ रूख करते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि इंडियन पोस्ट आॅफिस में कर्इ सारी स्कीम्स एेसी होती हैं जो आपको सेविंग्स करने में मदद करती हैं। पोस्ट आॅफिस की सबसे खास बात ये होती है कि पोस्ट आॅफिस के इन स्कीम्स में शेयर बाजार की तरफ रिस्क नहीं होता है। वहीं इन स्कीम्स की खास बात ये भी होती है कि इसमें आपको एक नियमित मासिक अाय भी होती रहती है। एेसे में आइए जानते हैं एेसे ही एक स्कीम के बारें में आैर कैसे इन स्कीम्स से अाप बेहतर बचत कर सकते हैं।
पोस्ट आॅफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट - अगर प्रतिमाह एक नियमित आय की तलाश में हैं तो इंडियन पोस्ट की ये खास स्कीम अापके इस जरुरत को पूरा कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले आपको डाकघर में अपना खाता खुलावाना होगा। इस स्कीम के तहत आपको 7.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस खाते को कोर्इ भी व्यक्ति नकदी या ब्याज के जरिए खुलवा सकता है।
स्कीम के बारे में
आपके पास पोस्ट आॅफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने का भी विकल्प होता है। वहीं इस खाते में नाॅमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। यदि आप इसे एक पोस्ट आॅफिस से दूसरे पोस्ट आॅफिस में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो इसे अाप अासानी से करवा सकते हैंं। इस स्कीम की एक खास बात ये भी है कि अाप कितने भी खाते खुलवा सकते हैं लेकिन इसमें अधिकतम निवेश की एक तय सीमा है। इस खाते के मेच्योरिटी की अवधि 5 साल की होती है। हालांकि एक साल के बाद आप इसमें से कुछ राशि निकाल सकते हैं। इस खाते में कम से कम आप 1500 रुपए से खुलवा सकते हैं आैर अधिकता 4.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैंं। लेकिन आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैंं तो ये आधिकतम राशि बढ़कर 9 लाख रुपए हो जाती है।
हर माह आपकी एेसे होगी कमार्इ
हमने आपको पहले ही बताया है कि इस स्कीम के तहत आपको 7.3 फीसदी का सलाना ब्याज मिलेगा। इस ब्याज को 12 माह में बांट दिया जाता है आैर ये ही ब्याज आपको मासिक आधार पर दिय जाता है। उदाहरण के तौर पर देखें तो यदि आप 4.5 लाख रुपए जमा करते हैंं तो 7.3 फीसदी की दर से आपको 32,850 रुपए आपको ब्याज के तौर पर मिलेगा। इसे बारह माह में बांटते हैं तो आपको हर माह 2737.50 रुपए प्रति माह में केवल ब्याज के रूप में मिलता रहेगा।
Published on:
03 Jun 2018 10:10 am
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
