
सांख्यिकी दिवस पर उपराष्ट्रपति जारी करेंगे 125 रुपए का सिक्का
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार पीसी महालनोबिस की 125 वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में 125 रुपए का स्मृति सिक्का और पांच रुपए का नया सिक्का जारी करेंगे। महालनोबिस जयंती को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह जानकारी देते हुए सांख्यिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का विषय ' आधिकारिक सांख्यिकी में गुणवत्ता विश्वास ' है।
2007 में हुर्इ थी शुरूआत
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान ने सांख्यिकी दिवस मनाने के लिए 29 जनवरी को कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया है। महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सरकार ने 2007 में हर वर्ष 29 जनवरी को सांख्यिकी दिवस के रूप में मानने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य लोगों को सामाजिक - आर्थिक योजनाओं और नीति निर्माण में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जागरूक करना है तथा महालनोबिस के योगदान के बारे में बताना है। भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना महालनोबिस ने 1931 में की थी।
ये भी जारी होंगे सिक्के
वहीं दूसरी आेर सरकार की आेर से 20 रुपए का सिक्का भी जारी होगा। 20 रुपए के सिक्केे को जारी करने के पीछे सरकार का तर्क है कि देश में 20 रुपए के नोट की छपार्इ को बंद किया हुआ है। अगर 20 रुपए के नोट की छापार्इ की जाती है तो उसमें काफी खर्चा होगा। साथ उसकी उम्र भी काफी कम होगी। एेसे में सिक्के को लाने से देश में करंसी की कटौती को कम करने के साथ 20 रुपए की करंसी की अच्छे से भरपार्इ की जा सकेगी।
कुछ इस तरह है छोटे नोटों का चलन (31 मार्च 2017 तक)
अगर छोटे नोटों के चलन के बारे में बात की जाए तो 31 मार्च 2017 तक 2 और 5 रुपए की करंसी मार्केट में 4500 करोड़ रुपए की है। वहीं 10 रुपए के सिक्कों के बारे में बात की जाए तो मार्केट में इनकी वैल्यू 36,900 करोड़ रुपए है। वहीं 20 रुपए के नोट की बात की जाए तो मार्केट में उनकी कीमत 40600 करोड़ रुपए है।
Published on:
28 Jun 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
