
form 16
नई दिल्ली: income tax भरने वाले लोगों खास तौर पर नौकरी करने वालो के लिए Form-16 बेहद महत्वपूर्ण होता है। फॉर्म 16 आयकर रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने में मददगार होता है। इसके अलावा इस फार्म को आय के सबूत (Proof of Income) के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप पहली बार टैक्स भरने जा रहे हैं तो मुमकिन है कि आपकको इस फॉर्म से जुड़ी जानकारी कम हो इसीलिए आज हम आपको इस फार्म के बारे में सबकुछ कि form 16 होता क्या है, इसे ले कहां से सकते हैं आदि आदि ।
form 16 होता क्या है ( what is form 16 ) -
form 16 एक तरह का सर्टिफिकेट होता है जिसे कंपनियां अपने कर्मचारियों को जारी करती हैं। यह सैलरी से काटे गए TDS (स्रोत पर कर कटौती) को सर्टिफाई करता है। इसके अलावा ये सुबूत होता है कि संस्थान ने आपके हिस्से का टैक्स (TDS) काटकर आयकर विभाग ( IT Dept ) के खाते में जमा कर दिया है।
2 हिस्सों में होता है form 16- form 16 के 2 भाग होते हैं पहले भाग में आपके ऑफिस का TAN, आपका पैन (PAN of Employee), पता, एसेसमेंट ईयर (AE), रोजगार की अवधि (Duration of Employment) और सरकार को जमा किए गए टीडीएस के बारे में विवरण दिया होता है।
जबकि दूसरे हिस्से में सैलरी का ब्रेक-अप, क्लेम किए गए डिडक्शन (Deduction claimed), कुल टैक्स योग्य इनकम (Taxable Income) और सैलरी से काटे गए टैक्स का ब्योरा शामिल होता है।
कंपनी के लिए फार्म 16 जारी करना ज़रूरी होता है। इसके अलावा साल के बीच में अगर नौकरी बदली जाती है उस सूरत में भी कंपनी को फॉर्म 16 जारी करना पड़ता है।
फार्म 16 का इस्तेमाल इनकम प्रूफ के तौर पर भी किया जाता है।
Published on:
24 Jun 2020 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
