19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rashtriya Krishi Vikas Yojana: क्या है राष्ट्रीय कृषि विकास योजना? जानें मुख्य उद्देश्य और क्षेत्र

-Rashtriya Krishi Vikas Yojana: कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में धीमी वृद्धि से चिंतित और कृषि को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 29 मई, 2007 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की शुरूआत की थी।-इस योजना का मकसद कृषि जलवायवीय, प्राकृतिक संसाधन और प्रौद्योगिकी को ध्यान में रखते हुए कृषि विकास करना है। -आरकेवीवाई ( RKVY ) का उद्देश्य कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करते हुए 12वीं योजना अवधि के दौरान वांछित वार्षिक वृद्धि दर को प्राप्त करना और उसको बनाए रखना है।

2 min read
Google source verification
what is Rashtriya Krishi Vikas Yojana know features of scheme

Rashtriya Krishi Vikas Yojana: क्या है राष्ट्रीय कृषि विकास योजना? जानें मुख्य उद्देश्य और क्षेत्र

नई दिल्ली।
Rashtriya Krishi Vikas Yojana: कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में धीमी वृद्धि से चिंतित और कृषि को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 29 मई, 2007 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की शुरूआत की थी। इस योजना का मकसद कृषि जलवायवीय, प्राकृतिक संसाधन और प्रौद्योगिकी को ध्यान में रखते हुए कृषि विकास करना है। आरकेवीवाई का उद्देश्य कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करते हुए 12वीं योजना अवधि के दौरान वांछित वार्षिक वृद्धि दर को प्राप्त करना और उसको बनाए रखना है।

योजना के मुख्य उद्देश्य ( Rashtriya Krishi Vikas Yojana Details )
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को प्रोत्साहित करना है। वहीं, राज्यों को कृषि एवं संबद्ध योजनाओं के नियोजन एवं निष्पादन की प्रक्रिया में शिथिलता एवं स्वायतता प्रदान करना और कृषि जलवायुवीय स्थितियों, प्रौद्योगिकी एवं प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर जिला एवं राज्यों हेतु कृषि योजनाएं बनाई जाएं, भी प्रमुख उद्देश्य है।

बढ़िया रिटर्न कमाने के लिए NSC है बेहतरीन मौका, कम पैसों में सबसे ज्यादा मिलेगा ब्याज

इसके अलावा स्थानीय आवश्यकताएं/फसलों/ प्राथमिकताओं को राज्य की कृषि योजनाओं में ठीक प्रकार से प्रदर्शित किया जाए, केंद्रीत कार्यकलापों के माध्यम से महत्वपूर्ण फसलों में उपज अंतर को कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करना, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में किसानों को अधिकतम लाभ प्रदान करना, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के विभिन्न घटकों का समग्र प्रकार से समाधान करके उत्पादन एवं उत्पादकता में परिवर्तन लाना आदि इस योजना के मकसद हैं।

योजना के प्रमुख क्षेत्र
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में गेहूं, धान, छोटे कदन्न, दालों, तिलहनों, मोटे अनाज, जैसी प्रमुख खाद्य फसलों का समेकित विकास, मृदा स्वास्थ्य के संवर्धन से संबंधित क्रियाकलाप, कृषि यंत्रीकरण, पनधारा क्षेत्रों, बंजर भूमियों, नदी घाटियों का समेकित विकास, राज्य बीज फार्मों को सहायता, पनधारा क्षेत्रों के अन्दर तथा बाहर वर्षा सिंचित फार्मिंग प्रणाली का विकास, मण्डी विकास और मण्डी अवसंरचना का सुदृढ़ीकरण, भूमि सुधारों के लाभानुभोगियों के लिए विशेष योजनाएँ, विस्तार सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए अवसंरचना को मजबूत बनाना, बागवानी उत्पादन को बढ़ावा देने संबंधी क्रियाकलाप, पशुपालन एवं मात्स्यिकी विकाय क्रियाकलाप, परियोजनाओं की पूर्णता की अवधारणा शुरू करना है।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: 31 जुलाई से पहले किसान इस योजना में कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे कई फायदे