2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दावत खाकर बारात का हुआ ऐसा हाल कि पहुंचना पड़ गया अस्पताल, ये रही वजह

पाढ़म के उस्मानपुर में आयी बारात दावत खाने के बाद हुयी बीमार, 50 से अधिक हुये फूड प्वाइजनिंग के शिकार।

2 min read
Google source verification
food poisoning

दावत खाकर बारात का हुआ ऐसा हाल कि पहुंचना पड़ गया अस्पताल, ये रही वजह

फिरोजाबाद। शादी, बारात में जाना सभी को अच्छा लगता है। दावत में विभिन्न प्रकार के पकवान और मिठाइयां भी सबके मन को भाती हैं लेकिन मिलावट खोरों ने खाने को भी नहीं छोड़ा। बारात में दूषित खाना खाने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। बारातियों को उल्टियां शुरू हो गई। आनन-फानन में उन्हें में भर्ती कराया गया। बारातियों के बीमार पड़ने से शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। संभावना व्यक्त की जा रही थी कि दावत में कोई जहरीली वस्तु गिर गई होगी, जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ गए।

जसराना क्षेत्र का है मामला

थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म के उस्मानपुर निवासी मुनीश की बेटी की शादी बीती रात हो रही थी। देर रात सिरसागंज के नगला पांडे से लोकेंद्र के यहां से उनके पुत्र रमन की यहां बारात आयी थी। शादी में दोनों और से खुशी का माहौल चल रहा था। बाराती बैंड की मधुर ध्वनि पर नाचते-गाते हुए लडकी पक्ष के दरवाजे तक पहुंच गए। दरवाजे पर बारात की आव भगत हुई। उसके बाद बाराती दावत खाने पांडाल में पहुंच गए।

दावत खाते ही होने लगीं उल्टियां

बारातियों ने जैसे ही दावत खाना शुरू किया। एक के बाद एक करके लोगों को उल्टियां और दस्त शुरू हो गए। बारातियों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में सभी बारातियों के बीमार होने से लड़की पक्ष भी हैरत में पड़ गए। लड़की पक्ष के रिश्तेदारों ने भी दावत खायी तो वह भी बीमार हो गये। ब्याह कराने वाले पंडित जी पर भी इसका असर दिखा। बीमार बारातियों में कुछेक को जसराना संयुक्त चिकित्सालय तो कुछेक को शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय और कुछ को जिला अस्पताल भेजा गया। कुछ बाराती निजी अस्पताल पहुंच गए। सुबह मंडप में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ था। ब्याह कराने वाले पंडित जी की हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो परिजन दूल्हा दुल्हन के फेरे की तैयारी कर रहे थे। सब इस सोच में हैं कि आखिर खाने में ऐसा क्या मिला था जिसकी वजह से सब बीमार हो गये।

इन समेत 50 से अधिक बीमार

दावत खाकर बीमार होने वालों में मुनीश, अंकित, अंकुश, सौरव, नेमा, हिना, नीलम, रमन, रामनरेश, ग्रीश चंद्र, रामबाबू, रक्षपाल सिंह संग 50 से अधिक हैं। सभी बीमार बारातियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। इन समेत 50 से अधिक बीमार